सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   I had told my wife on phone that I will come home on 11th May

UP: दर्दनाक हादसे में गई पुलिसकर्मी की जान...पत्नी से कहा था 11 मई को आऊंगा, फिर माई मौत की खबर

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Fri, 09 May 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

अलीगढ़ न्यायालय में पेश करने के लिए कैदी को लेकर जा रही पुलिस वैन कैंटर से जा टकराई। हादसे में एक दरोगा, तीन कांस्टेबल और कैदी की मौत हो गई। इस हादसे में मृत कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह मथुरा के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

I had told my wife on phone that I will come home on 11th May
चन्द्रपाल सिंह का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मृत मुख्य आरक्षी (चालक) चंद्रपाल सिंह (55वर्ष) थाना नौहझील क्षेत्र के गांव मानागढ़ी के रहने वाले थे। बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा जैसे ही परिजनों को सूचना दी, उनमें कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उनका शव गांव पहुंचा, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Trending Videos

 

वर्तमान में फिरोजाबाद में तैनात चंद्रपाल सिंह की पत्नी राजन देवी ने बताया कि पति से बुधवार शाम फोन पर लगभग 20 मिनट तक बात हुई। उन्होंने एक-एक कर परिवार के सभी लोगों का हाल-चाल जाना। अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां शकुंतला देवी से भी बात की। 11 मई, रविवार को घर आने की बात कही। वह 4 मई, रविवार को भी सुबह घर आए थे। गांव में एक युवक की गमी में शामिल होकर शाम को ड्यूटी पर लौट गए। अलीगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर देर शाम गांव पहुंचे। मां, पत्नी व बच्चों सहित परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शोक व्यक्त करने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर जुटे रहे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

बेटा कर रहा एमबीबीएस
चंद्रपाल का छोटा बेटा लवी चौधरी (21 वर्ष) केडी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है। बड़े बेटे पवन चौधरी की वर्ष 2010 में 21 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तीन बेटियों में दो की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी एमबीए की तैयारी कर रही है। चंद्रपाल चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई शीशपाल बुलंदशहर में उपनिरीक्षक हैं, जबकि संजीव कुमार प्राथमिक में शिक्षक हैं। एक भाई डाॅ. दानवीर सिंह सादाबाद में सीएचसी प्रभारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed