{"_id":"681bb13c51f6d6c9f5075524","slug":"jankidas-challan-in-the-case-of-death-of-monkeys-mathura-news-c-29-1-mtr1013-393295-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोवर्धन में बंदरों की मौत का मामला: महंत जानकी दास पर भी गंभीर आरोप, विदेशी नागरिक ने का था दुस्साहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोवर्धन में बंदरों की मौत का मामला: महंत जानकी दास पर भी गंभीर आरोप, विदेशी नागरिक ने का था दुस्साहस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Mathura News: मथुरा के गोवर्धन में एक साथ कई बंदरों की मौत के मामले में महंत जानकी दास का भी चालान कर दिया गया है।

मथुरा। पुलिस गिरफ्त में आरोपी जानकीदास।
- फोटो : mathura

Trending Videos
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग में आन्यौर के समीप एयरगन के छर्रे लगने से मरे बंदरों के मामले में पुलिस ने विदेशी नागरिक के बाद बुधवार को दूसरे आरोपी महंत जानकी दास का भी चालान कर दिया। इससे पूर्व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के संबंध में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष थाना प्रभारी से मिले।
रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन पहुंचकर थाना प्रभारी रवि त्यागी से मुलाकात की। उन्हें बताया कि तमाम विदेशी लोग साधु का वेश बनाकर यहां शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बंदरों को मारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए यूक्रेन निवासी आरोपी इगर उर्फ ब्रज सुन्दर दास का वीजा निरस्त करने की मांग की।
नरेंद्र सिंह ने कहा कि जानकीदास की प्रेरणा से ये घटना हुई है। आरोपी कई दिन से बंदरों मार रहे थे। पोस्टमार्टम में गन शॉट इंजरी ने बंदरों के मरने की पुष्टि हुई है। वन अधिकारी और प्रशासन को ध्यान रखना होगा कि घटना की पुनरावृत्ति न हो।
विज्ञापन
Trending Videos
रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन पहुंचकर थाना प्रभारी रवि त्यागी से मुलाकात की। उन्हें बताया कि तमाम विदेशी लोग साधु का वेश बनाकर यहां शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बंदरों को मारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए यूक्रेन निवासी आरोपी इगर उर्फ ब्रज सुन्दर दास का वीजा निरस्त करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरेंद्र सिंह ने कहा कि जानकीदास की प्रेरणा से ये घटना हुई है। आरोपी कई दिन से बंदरों मार रहे थे। पोस्टमार्टम में गन शॉट इंजरी ने बंदरों के मरने की पुष्टि हुई है। वन अधिकारी और प्रशासन को ध्यान रखना होगा कि घटना की पुनरावृत्ति न हो।