{"_id":"6946fb404c5f95543f0c91b4","slug":"jewelry-worth-17-lakh-rupees-and-cash-was-stolen-from-a-businessmans-home-in-broad-daylight-mathura-news-c-369-1-mt11009-140047-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: कारोबारी के घर से दिनदहाड़े नकदी समेत 17 लाख के जेवर चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: कारोबारी के घर से दिनदहाड़े नकदी समेत 17 लाख के जेवर चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के नवादा में कारोबारी के घर का ताला तोड़कर चोर दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की नकदी समेत करीब 12 लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी कैमरों की से चोरों की शिनाख्त में जुट गई। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं, आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।
नवादा के फेस-2 आनंदवन प्रगतिकुंज कॉलोनी निवासी विपिन कुमार का आगरा के रावत पाड़ा में ड्राईफ्रूट्स की दुकान है। वह प्रतिदिन आगरा आते-जाते हैं। उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। कारोबारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह आगरा गए थे, उनकी पत्नी और बच्चे स्कूल चले गए। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की नकदी, करीब एक किलो चांदी और कुछ सोने के आभूषण चुरा ले गए।
उनकी पत्नी स्कूल से घर पहुंची तो उन्हें घर में सामान बिखरा मिला और अलमारी से गहने व नकदी गायब मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक आरोपी घर से निकलता दिखाई दिया है। हालांकि जांच जारी है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
नवादा के फेस-2 आनंदवन प्रगतिकुंज कॉलोनी निवासी विपिन कुमार का आगरा के रावत पाड़ा में ड्राईफ्रूट्स की दुकान है। वह प्रतिदिन आगरा आते-जाते हैं। उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। कारोबारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह आगरा गए थे, उनकी पत्नी और बच्चे स्कूल चले गए। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की नकदी, करीब एक किलो चांदी और कुछ सोने के आभूषण चुरा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी पत्नी स्कूल से घर पहुंची तो उन्हें घर में सामान बिखरा मिला और अलमारी से गहने व नकदी गायब मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक आरोपी घर से निकलता दिखाई दिया है। हालांकि जांच जारी है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा।
