{"_id":"694aaeeaa0cc655f5c0d39ac","slug":"mathura-accident-bodies-handed-over-to-families-after-dna-testing-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मथुरा हादसा: अपनों के शव पाकर फट पड़ा कलेजा...दो बाॅडी बैग का मिला एक जैसा डीएनए; तीन लाशों की पहचान मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा हादसा: अपनों के शव पाकर फट पड़ा कलेजा...दो बाॅडी बैग का मिला एक जैसा डीएनए; तीन लाशों की पहचान मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 23 Dec 2025 08:32 PM IST
सार
मथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ था। इसमें कई लोगों की जिंदा जलकर माैत हो गई थी। शवों की पहचान डीएनए जांच से की गई। अब डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव साैंपे गए हैं।
विज्ञापन
पोस्टमार्टम हाउस में शव लेने पहुंचे परिजनों के नहीं रुके आंसू।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन-127 (थाना बलदेव क्षेत्र) पर हुए भीषण हादसे में जिंदा जले 14 लोगों में से 9 लोगों की डीएनए रिपोर्ट से शिनाख्त हो गई है। अन्य के पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है। मंगलवार को पुलिस ने 7 परिजन को शव सौंप दिए। बैग में मिले शव को देखते ही परिजन का आंसुओं से दर्द छलकने लगा। डीएनए रिपोर्ट में एक सैंपल का दो बॉडी बैग से मिलान हुआ है। वहीं दो मृतकों के परिजन आज मथुरा शव लेने आएंगे।
हादसे के बाद प्रशासन ने 15 शवों की शिनाख्त के लिए दावा करने वाले परिजन के सैंपल लेकर डीएनए कराया गया था। इसमें 10 शवों की डीएनए रिपोर्ट सोमवार को आई। इस रिपोर्ट में कानपुर के थाना किदवई नगर, जूही कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम रिजवी का शव गलती से दो बैग में रख दिया गया था। उनके पुत्र अली अब्बास के डीएनए सैंपल का बॉडी बैग नंबर 10 और 13 से मिलान हुआ। माना जा रहा है कि हादसे के समय पानी की बौछार से शव के अवशेष बिखर गए होंगे, इसलिए एक शव को अलग-अगल बॉडी बैग में रख दिया गया होगा। डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सलीम के परिजन को दोनों बॉडी बैग सौंपे दिए।
Trending Videos
हादसे के बाद प्रशासन ने 15 शवों की शिनाख्त के लिए दावा करने वाले परिजन के सैंपल लेकर डीएनए कराया गया था। इसमें 10 शवों की डीएनए रिपोर्ट सोमवार को आई। इस रिपोर्ट में कानपुर के थाना किदवई नगर, जूही कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम रिजवी का शव गलती से दो बैग में रख दिया गया था। उनके पुत्र अली अब्बास के डीएनए सैंपल का बॉडी बैग नंबर 10 और 13 से मिलान हुआ। माना जा रहा है कि हादसे के समय पानी की बौछार से शव के अवशेष बिखर गए होंगे, इसलिए एक शव को अलग-अगल बॉडी बैग में रख दिया गया होगा। डीएनए रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सलीम के परिजन को दोनों बॉडी बैग सौंपे दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को कचहरी स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों का तांता लगा रहा। एक सप्ताह से अपनों के शव पाने का इंतजार कर रहे परिजन ने आपबीती बताई। कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के राधा नगर निवासी शुभम ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके पास मथुरा पुलिस का फोन आया। बताया कि अपने बड़े भाई अनुज श्रीवास्तव (35) का शव ले जाओ, डीएनए रिपोर्ट आ गई है। यह सुनने के बाद उन्हें भरोसा नहीं हुआ। पुलिस के समझाने के बाद शुभम, उनके पिता उमाकांत और मां लक्ष्मी श्रीवास्तव शव लेकर कानपुर रवाना हो गए। इसी तरह पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर 7 शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है। जबकि दो मृतकों के परिजन बुधवार को मथुरा पहुंचेंगे। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना कि मंगलवार को 7 शव परिजन को सौंप दिए हैं जबकि दो के शव बुधवार को सौंप जाएंगे।
तीन शवों की पहचान मुश्किल, अब लखनऊ होगी जांच
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव क्षेत्र में हादसे में जान गंवाने वाले तीन शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। शव के अवशेष से डीएनए जांच में परेशानी आ रही है। अब फिर से इनका सैंपल लेकर लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि शिनाख्त हो सके। हालांकि सोमवार को 10 बैगों की शिनाख्त के बाद, दो अन्य की डीएनए रिपोर्ट बुधवार तक आने की संभावना है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव क्षेत्र में हादसे में जान गंवाने वाले तीन शवों की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। शव के अवशेष से डीएनए जांच में परेशानी आ रही है। अब फिर से इनका सैंपल लेकर लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा ताकि शिनाख्त हो सके। हालांकि सोमवार को 10 बैगों की शिनाख्त के बाद, दो अन्य की डीएनए रिपोर्ट बुधवार तक आने की संभावना है।
हादसे में आग की चपेट में आईं दर्जनभर गाड़ियाें में फंसने से 18 लोग जिंदा जल गए थे जबकि एक की उपचार दौरान मौत हो गई थी। उस समय चार शवों की शिनाख्त हो गई थी। 15 शवों की शिनाख्त के लिए दावा करने वाले परिजन के सैंपल लेकर डीएनए कराया गया था। किसी मृतक के हाथ की हड्डी मिली तो किसी के पैर की, किसी की खोपड़ी तो किसी के शरीर की सिर्फ हड्डी का एक टुकड़ा ही मिल पाया। हादसे के भयावह मंजर के बाद पुलिस के सामने अपनों की पहचान कराना सबसे बड़ी चुनौती है।
इसमें 10 मृतकों की डीएनए रिपोर्ट सोमवार को आ गई हैं, जबकि दो अन्य की रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तीन शवों की पहचान करने में परेशानी आ रही है। इन शवों की हड्डियों के बोन मैरो और दांतों के पल्प किसी भी परिजन के नमूनों से मेल नहीं खाए हैं। अब इन शवों के हाथ या पैर की हड्डियों के सैंपल लेकर परिजन के नमूनों से मिलाने के लिए लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दावा करने वाले परिजन को बुलाया गया है। बुधवार को इनके नमूने लेकर लखनऊ के लिए भेजे जाएंगे ताकि तीनों शवों की शिनाख्त हो सके।
ये भी पढ़ें-UP: चारपाई के पाए को बनाया हथियार...पत्नी के प्रेमी को दी ऐसी मौत, कांप उठा कलेजा; ऐसे खुला कातिल पति का राज
ये भी पढ़ें-UP: चारपाई के पाए को बनाया हथियार...पत्नी के प्रेमी को दी ऐसी मौत, कांप उठा कलेजा; ऐसे खुला कातिल पति का राज
