{"_id":"694a3d15f1cfeb85680d5786","slug":"wanted-cyber-criminal-shot-and-arrested-in-police-encounter-in-govardhan-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: पुलिस मुठभेड़ में शाहिद गिरफ्तार, 25 हजार का है इनामी; अंधेरे में फरार हो गया उसका साथी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पुलिस मुठभेड़ में शाहिद गिरफ्तार, 25 हजार का है इनामी; अंधेरे में फरार हो गया उसका साथी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान साइबर अपराधी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया। उसका साथी अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
विज्ञापन
मथुरा पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एसओजी मथुरा और गोवर्धन पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25,000 के इनामी अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर की रात एसओजी मथुरा और गोवर्धन थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनाम घोषित साइबर अपराधी सरकवा बाईपास से होकर निकलने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद (26) निवासी ग्राम देवसेरस, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी शाहिद पर मथुरा सहित अन्य जनपदों में धोखाधड़ी, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट समेत 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से साइबर अपराधों में संलिप्त था और पुलिस को उसकी तलाश थी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर की रात एसओजी मथुरा और गोवर्धन थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनाम घोषित साइबर अपराधी सरकवा बाईपास से होकर निकलने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद (26) निवासी ग्राम देवसेरस, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी शाहिद पर मथुरा सहित अन्य जनपदों में धोखाधड़ी, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट समेत 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से साइबर अपराधों में संलिप्त था और पुलिस को उसकी तलाश थी। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
