{"_id":"694997187ce15903910b880b","slug":"dna-reports-have-identified-10-of-the-deceased-mathura-news-c-369-1-mt11009-140148-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पानी की बौछार से बिखर गए जले शवों के अंग...DNA से हुई 10 की शिनाख्त; एक्सप्रेस-वे पर हुआ था दर्दनाक हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पानी की बौछार से बिखर गए जले शवों के अंग...DNA से हुई 10 की शिनाख्त; एक्सप्रेस-वे पर हुआ था दर्दनाक हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 23 Dec 2025 12:38 AM IST
सार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में जिन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए का सहारा लिया गया। डीएनए रिपोर्ट में 10 मृतकों की शिनाख्त की गई है।
विज्ञापन
मथुरा हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रसवे के माइलस्टोन-127 पर हुए भीषण हादसे में जिंदा जले 10 लोगों के शवों की डीएनए रिपोर्ट से शिनाख्त हो गई है। अब डीएनए रिपोर्ट के आधार पुलिस बॉडी बैग नंबर से मिलान करके मंगलवार को शव परिजन को सौंपेगी। दो और की पहचान जल्दी होने की उम्मीद है लेकिन तीन शवों का डीएनए मिलान नहीं हो सका है।
Trending Videos
बीते मंगलवार को भीषण हादसे में दर्जनभर वाहनों में आग लग गई थी। इसमें 18 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी जबकि एक ने उपचार के दौरान आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। घटना में चार शवों की पहचान पहले ही हो गई थी लेकिन 15 शवों की शिनाख्त के लिए प्रशासन ने लोगों के दावे के हिसाब से डीएनए कराया था। हादसे के बाद प्रशासन ने 19 नमूने लेकर जांच के लिए आगरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे। इसमें 10 शवों की शिनाख्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के चिकित्सकों ने सोमवार रात को इन 10 शवों की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बॉडी बैग नंबरों का मिलान हो रहा है। मिलान की प्रक्रिया देर रात पूरी कर ली जाएगी। मंगलवार को शव परिजन को सौंपे जाएंगे। इधर, प्रयोगशाला के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार का कहना कि दो की पहचान और जल्द हो जाएगी। तीन की पहचान होना मुश्किल हो रहा है। एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों का डीएनए मिलान नहीं हुआ है। ऐसे में परिजन का फिर से सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
इन परिजन के डीएनए के लिए नमूना लिए गए थे
शैलेंद्र पुत्र देवपाल (43), भाई नरेंद्र निवासी बरूआ, हमीरपुर, थाना मजगावा।
पंकज कुमार (पुरुष, 30), पिता जगदीश पाल निवासी हयातनगर, चंदौसी।
सलीम खान (58), पुत्री तबस्सुम, आजाद नगर टीला, इटावा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी।
रघुवेंद्र भगवानदास (30), भाई अनिरूद्ध कुमार निवासी अहीर थाना कुठाउट, जालौन।
पार्वती (57), पुत्र आकाश निवासी सेक्टर 87, ग्रेटर नोएडा।
अंजन श्रीवास्त (35), पिता उमाकांत श्रीवास्तव निवासी थाना गोविंद नगर कानपुर
जय प्रकाश वर्मा (75), पुत्र महेंद्र निवासी तुलसी नगर, नवीन नगर, कानपुर।
भोलू (26), सितारा बहन, पुत्री रेशमा, धनरोरा रोड, कस्बा बाड़ी, धौलपुर, राजस्थान।
नरेंद्र (45), भाई राजकुमार, चांदपुर, फतेहपुर।
देवेंद्र कुमार (21), पिता ब्रजभान गोहाना तहसील, थाना सरीला के जरिया, हमीरपुर।
मोहम्मद सलीम (पुरुष 50), पुत्र अली अब्बास, जूही कॉलोनी, थाना किदवई नगर, कानपुर नगर।
सुनील कुमार (पुरुष 43), पुत्र संस्कार, पुत्री अंकिता, ग्राम इटौरी बुजुर्ग, पोस्ट टंडवा जलाल, आंबेडकर नगर।
ऋतिक यादव (पुरुष 26), पिता प्रबल यादव, सुदर्शन पार्क, रमेश नगर, वेस्ट दिल्ली।
ऋषभ (पुरुष 16) पिता देवराज, रैपुरा जसपुरा, गडरिया बांदा।
शैलेंद्र पुत्र देवपाल (43), भाई नरेंद्र निवासी बरूआ, हमीरपुर, थाना मजगावा।
पंकज कुमार (पुरुष, 30), पिता जगदीश पाल निवासी हयातनगर, चंदौसी।
सलीम खान (58), पुत्री तबस्सुम, आजाद नगर टीला, इटावा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी।
रघुवेंद्र भगवानदास (30), भाई अनिरूद्ध कुमार निवासी अहीर थाना कुठाउट, जालौन।
पार्वती (57), पुत्र आकाश निवासी सेक्टर 87, ग्रेटर नोएडा।
अंजन श्रीवास्त (35), पिता उमाकांत श्रीवास्तव निवासी थाना गोविंद नगर कानपुर
जय प्रकाश वर्मा (75), पुत्र महेंद्र निवासी तुलसी नगर, नवीन नगर, कानपुर।
भोलू (26), सितारा बहन, पुत्री रेशमा, धनरोरा रोड, कस्बा बाड़ी, धौलपुर, राजस्थान।
नरेंद्र (45), भाई राजकुमार, चांदपुर, फतेहपुर।
देवेंद्र कुमार (21), पिता ब्रजभान गोहाना तहसील, थाना सरीला के जरिया, हमीरपुर।
मोहम्मद सलीम (पुरुष 50), पुत्र अली अब्बास, जूही कॉलोनी, थाना किदवई नगर, कानपुर नगर।
सुनील कुमार (पुरुष 43), पुत्र संस्कार, पुत्री अंकिता, ग्राम इटौरी बुजुर्ग, पोस्ट टंडवा जलाल, आंबेडकर नगर।
ऋतिक यादव (पुरुष 26), पिता प्रबल यादव, सुदर्शन पार्क, रमेश नगर, वेस्ट दिल्ली।
ऋषभ (पुरुष 16) पिता देवराज, रैपुरा जसपुरा, गडरिया बांदा।
