{"_id":"6949751aeccab7da3c0b0e73","slug":"film-actress-bhagyashree-car-met-with-an-accident-in-mathura-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhagyashree: फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, नीलगाय सामने आने से हुआ हादसा; बाल-बाल बचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhagyashree: फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, नीलगाय सामने आने से हुआ हादसा; बाल-बाल बचीं
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:13 PM IST
सार
बाॅलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की कार मथुरा में हादसे का शिकार हो गई। अचानक से नीलगाय सामने आने से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में अभिनेत्री बाल-बाल बच गईं। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।
विज्ञापन
फिल्म अभिनेत्री की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
'मैंने प्यार किया' फेम बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। दिल्ली से वृंदावन जाते समय नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक नीलगाय से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि अभिनेत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार भाग्यश्री मथुरा के एक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से वृंदावन आ रही थीं। आयोजकों की कार उन्हें दिल्ली से लेने के लिए गई थी। शाम के समय जब उनकी कार जीएलए यूनिवर्सिटी के समीप पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई।
नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार सीधे नीलगाय से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कार्यक्रम के आयोजकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरी गाड़ी भेजकर अभिनेत्री को सुरक्षित वृंदावन के एक निजी लग्जरी होटल पहुंचाया गया। अभिनेत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे के बाद अभिनेत्री काफी डरी हुई नजर आईं। इस घटना के संबंध में जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। आयोजकों के अनुसार भाग्यश्री पूरी तरह ठीक हैं। उनके कोई भी चोट नहीं। आई है। हालांकि पुलिस इस तरह किसी भी मामले के संज्ञान में आने से इनकार कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार भाग्यश्री मथुरा के एक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से वृंदावन आ रही थीं। आयोजकों की कार उन्हें दिल्ली से लेने के लिए गई थी। शाम के समय जब उनकी कार जीएलए यूनिवर्सिटी के समीप पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलगाय को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार सीधे नीलगाय से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कार्यक्रम के आयोजकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरी गाड़ी भेजकर अभिनेत्री को सुरक्षित वृंदावन के एक निजी लग्जरी होटल पहुंचाया गया। अभिनेत्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे के बाद अभिनेत्री काफी डरी हुई नजर आईं। इस घटना के संबंध में जब उनसे बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। आयोजकों के अनुसार भाग्यश्री पूरी तरह ठीक हैं। उनके कोई भी चोट नहीं। आई है। हालांकि पुलिस इस तरह किसी भी मामले के संज्ञान में आने से इनकार कर रही है।
