{"_id":"694af89b509493864f0bffa9","slug":"teachers-assigned-to-blo-and-sir-duties-will-not-receive-winter-holidays-mathura-news-c-369-1-mt11016-140169-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: इन सरकारी मास्टरों के शीतकालीन अवकाश निरस्त, जिलाधिकारी ने दिया आदेश; छुट्टी में भी करेंगे ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: इन सरकारी मास्टरों के शीतकालीन अवकाश निरस्त, जिलाधिकारी ने दिया आदेश; छुट्टी में भी करेंगे ड्यूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 01:27 PM IST
सार
भीषण सर्दी में भी सरकारी मास्टरों को अवकाश नहीं मिल सकेगा। चुनाव आयोग से जुड़े कार्यों को पूरा कराने के उद्देश्य से लगे शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
शिक्षक सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चुनाव आयोग से जुड़े कार्यों को पूरा कराने के उद्देश्य से बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आदेश के अनुसार शीतकालीन अवकाश की अवधि में भी बीएलओ, शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Trending Videos
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर कार्य प्रभावित न हो और निर्वाचन संबंधी गतिविधियां निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जा सकें। निर्धारित कार्य अवधि के अनुसार 1 जनवरी 2026 तक 18 की आयु पूरी करने वाले मतदाता के दावे 24 से 30 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदाता सूची के दावे और आपत्तियों का निस्तारण 7 से 12 जनवरी तक दावों के निस्तारण और पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी। 13 से 29 जनवरी तक उन्हें मूल मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये कार्य 6 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद मतदाताओं की सूची सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित की जाएगी। इस संबंध में प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन शिक्षकों और कार्मिकों को बीएलओ अथवा एसआईआर से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अवकाश के दौरान भी क्षेत्र में रहकर मतदाता सत्यापन, नए नाम जोड़ने, संशोधन और अन्य आवश्यक कार्यों को पूरा करेंगे।
