{"_id":"694baeae049d573b86060c55","slug":"moving-car-turns-into-fireball-in-surir-major-accident-averted-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मथुरा न्यूज: आग का गोला बनी दौड़ती कार, युवक बाल-बाल बचे; नौहझील-राया मार्ग पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा न्यूज: आग का गोला बनी दौड़ती कार, युवक बाल-बाल बचे; नौहझील-राया मार्ग पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:43 PM IST
सार
मथुरा के सुरीर में चलती कार आग का गोला बन गई। कार सवारों ने सतर्कता दिखाई। कार को सड़क किनारे तेजी से रोक दिया और उसमें से उतर गए।
विज्ञापन
आग का गोला बनी कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के नौहझील-राया मार्ग पर गांव सुल्तानपुर व बंगला के मध्य बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई,जब चलती कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार सवार दोनों युवक समय रहते कार से बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
जिला अलीगढ़ के थाना खैर के गांव नगला जड़ाना निवासी मनीशंकर व अजीत कुमार बुधवार को अपनी आल्टो कार से मथुरा किसी कार्य से जा रहे थे। जेसे ही गांव सुल्तानपुर व बंगला के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार में लगे डेंग के तारों में स्पार्किंग हो गई और वायरिंग जलने की तेज आवाज आने लगी। स्थिति भांपते हुए चालक मनीशंकर ने तत्काल कार को सड़क किनारे रोक दिया और कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई।
चालक मनीशंकर व अजीत कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई। चलती कार में आग लगने की सूचना पर उपनिरीक्षक विनीत दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से वाहनों का आवागमन रुकवा दिया। जिससे अन्य कोई हादसा न हो सके। तथा फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Trending Videos
जिला अलीगढ़ के थाना खैर के गांव नगला जड़ाना निवासी मनीशंकर व अजीत कुमार बुधवार को अपनी आल्टो कार से मथुरा किसी कार्य से जा रहे थे। जेसे ही गांव सुल्तानपुर व बंगला के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक कार में लगे डेंग के तारों में स्पार्किंग हो गई और वायरिंग जलने की तेज आवाज आने लगी। स्थिति भांपते हुए चालक मनीशंकर ने तत्काल कार को सड़क किनारे रोक दिया और कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक मनीशंकर व अजीत कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई। चलती कार में आग लगने की सूचना पर उपनिरीक्षक विनीत दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से वाहनों का आवागमन रुकवा दिया। जिससे अन्य कोई हादसा न हो सके। तथा फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
