{"_id":"6954d8fea0740b443d0f4bff","slug":"mathura-news-huge-crowd-reached-for-banke-bihari-mandir-darshan-in-vrindavan-new-year-2026-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, वृंदावन हुआ जाम; सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, वृंदावन हुआ जाम; सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
ठाकुर बांके बिहारी, प्रेम मंदिर, इस्कॉन सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज परिक्रमा करते हुए पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। परिक्रमा मार्ग पर जयकारों और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
बांके बिहारी मंदिर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नए साल से पहले आराध्य के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं को रेला मंदिर पहुंच गया था। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। भीड़ मंदिर और गलियों तक नजर आ रही थीं। मंदिर में भीड़ के बीच धक्का मुक्की के बीच ही दर्शन हुए।
बांकेबिहारी मंदिर में सुबह होते-होते हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए। मंदिर के भीतर दर्शन के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती दिखी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व मंदिर सेवायतों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या के आगे व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आईं।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के साथ-साथ प्रेममंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रेममंदिर में भव्य रोशनी और साज-सज्जा के बीच श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं इस्कॉन मंदिर में कीर्तन और भजन के साथ नए साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।
प्रशासन के अनुसार नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के वृंदावन पहुंचने का अनुमान है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। बावजूद इसके, मंदिरों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।
Trending Videos
बांकेबिहारी मंदिर में सुबह होते-होते हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए। मंदिर के भीतर दर्शन के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती दिखी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व मंदिर सेवायतों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या के आगे व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के साथ-साथ प्रेममंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रेममंदिर में भव्य रोशनी और साज-सज्जा के बीच श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं इस्कॉन मंदिर में कीर्तन और भजन के साथ नए साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।
प्रशासन के अनुसार नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के वृंदावन पहुंचने का अनुमान है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। बावजूद इसके, मंदिरों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।
