{"_id":"681bb2e18e84460a900a3f9a","slug":"pharmacist-mathuresh-was-posted-at-the-postmortem-house-for-nine-years-mathura-news-c-369-1-mt11002-129182-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: डॉक्टर की वसूली के खेल में कैसे शामिल हुआ फार्मासिस्ट? नौ साल से पोस्टमार्टम गृह पर तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: डॉक्टर की वसूली के खेल में कैसे शामिल हुआ फार्मासिस्ट? नौ साल से पोस्टमार्टम गृह पर तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने डॉक्टर को आरक्षी भर्ती में मेडिकल में पास कराने के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ पोस्टमार्टम गृह पर तैनात फार्मासिस्ट की भी गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस गिरफ्त में डॉक्टर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
उत्तर पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को डरा धमका कर चिकित्सक के साथ मिलकर वसूली करने वाला फार्मासिस्ट नौ साल से पोस्टमार्टम गृह पर तैनात था। इस दौरान उसकी कई शिकायतें हुईं, लेकिन प्रत्येक शिकायत सीएमओ ऑफिस में आकर ठंडे बस्ते में पड़ जाती। इतने लंबे समय तक एक ही पद पर बने रहना भी उसकी विभाग के अधिकारियों में अपनी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का मेडिकल और कागज सत्यापन का कार्य चल रहा है। मेडिकल पैनल में तैनात जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. हरिनारायण प्रभाकर के साथी फार्मासिस्ट मथुरेश अधिकारियों के काफी प्रिय रहे हैं। सीएमओ कार्यालय के सूत्रों के अनुसार फार्मासिस्ट मथुरेश को 2016 में पोस्टमार्टम गृह पर तैनात किया गया। इसके बाद उन्हें यहां से कोई हटा नहीं सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जाता है कि कई बार इनके खिलाफ शिकायतें भी हुईं, लेकिन हर बार सीएमओ कार्यालय में बैठे फार्मासिस्ट के चहेते अधिकारी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल देते। सीएमओ डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम गृह पर कोई फार्मासिस्ट ड्यूटी करना नहीं चाहता है। इसलिए फार्मासिस्ट का कार्यकाल लंबा रहा।
यदि फार्मासिस्ट के खिलाफ कोई शिकायत आई होगी तो उसका विधिवत तरीके से निस्तारण किया गया है। पोस्टमार्टम हाउस पर दो फार्मासिस्ट तैनात हैं। दोनों दो-दो दिन ड्यूटी करते थे। जब तक फार्मासिस्ट मथुरेश के स्थान पर किसी और की तैनाती नहीं होती जब तक फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार पोस्टमार्टम पर जिम्मेदारी संभालेंगे।