{"_id":"68636a45c9ef132cc101a161","slug":"premanand-maharaj-vrindavan-satsang-children-addicted-to-thinner-petrol-whitener-parents-must-listen-2025-07-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बच्चे कर रहे खतरनाक नशा...कैसे रखा जाए दूर, संत प्रेमानंद महाराज ने जो बताया; माता-पिता जरूर सुनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बच्चे कर रहे खतरनाक नशा...कैसे रखा जाए दूर, संत प्रेमानंद महाराज ने जो बताया; माता-पिता जरूर सुनें
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 01 Jul 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
मासूम उम्र में बच्चे खतरनाक नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इन बुरी आदतों से दूर कैसे रखा जाए, संत प्रेमानंद महाराज ने इसके लिए माता-पिता को अहम जानकारी दी...

संत प्रेमानंद महाराज
- फोटो : Bhajan Marg
विज्ञापन
विस्तार
नशा मुक्ति अभियान से जुड़े एक समाजसेवी जब संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे तो उन्होंने बच्चों और किशोरों में बढ़ती नशे की लत पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि आजकल छोटे बच्चे भी खतरनाक पदार्थों जैसे पेट्रोल और सॉल्यूशन सूंघकर नशा करने लगे हैं। यह एक बेहद चिंताजनक सामाजिक संकट बनता जा रहा है।

Trending Videos
समाजसेवी ने बताया कि वे कई वर्षों से बच्चों को नशे की आदत से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं, लेकिन अब स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। नशे की शुरुआत उम्र के बेहद नाजुक दौर में होने लगी है। इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने परिजन और समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सबसे जरूरी है कि माता-पिता और परिजन उनसे मित्रवत व्यवहार करें। उन्हें डांटने या डराने की बजाय दोस्त की तरह बात करें, उनकी समस्याएं सुनें और समाधान भी उसी स्नेह और समझदारी से करें, जैसे एक सच्चा मित्र करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाराज जी ने यह भी कहा कि जब बच्चों को घर में अपनापन मिलता है तो वे भटकते नहीं हैं। उन्हें अच्छा-बुरा समझाने का सबसे प्रभावी तरीका है प्यार और संवाद। समाजसेवी ने संत प्रेमानंद महाराज का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह संदेश नशा मुक्ति अभियान को नई दिशा देगा और अभिभावकों को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा।