{"_id":"691d68f9d8cdc2dcf9044167","slug":"priest-returning-from-wedding-ceremony-run-over-by-double-decker-bus-dies-on-the-spot-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"जयपुर-बरेली बाईपास पर हादसा: बस ने कार में मारी टक्कर, युवक की मौत; चालक मौके से भाग निकला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जयपुर-बरेली बाईपास पर हादसा: बस ने कार में मारी टक्कर, युवक की मौत; चालक मौके से भाग निकला
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:21 PM IST
सार
मथुरा में हुए दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। देर रात युवक शादी समारोह से वापस लौट रहा था, रास्ते में ये हादसा हो गया।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के जयपुर-बरेली बाीपास पर रात दो बजे बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नगला तेजा सिहोरा निवासी मनीष शास्त्री पुत्र ओमप्रकाश सारस्वत मंगलवार की रात लगभग दो बजे शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे। सिहोरा के समीप जयपुर बरेली बाईपास पर पुल से कार को उतारते समय पीछे से डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। मौके पर खड़ी पुलिस ने बस को रोक लिया।
इस दौरान चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मनीष शास्त्री को कार से निकाला तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने बताया पंडित मनीष शास्त्री कोसीकलां से किसी की शादी कराकर वापस घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
Trending Videos
नगला तेजा सिहोरा निवासी मनीष शास्त्री पुत्र ओमप्रकाश सारस्वत मंगलवार की रात लगभग दो बजे शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहे थे। सिहोरा के समीप जयपुर बरेली बाईपास पर पुल से कार को उतारते समय पीछे से डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। मौके पर खड़ी पुलिस ने बस को रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मनीष शास्त्री को कार से निकाला तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों ने बताया पंडित मनीष शास्त्री कोसीकलां से किसी की शादी कराकर वापस घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।