{"_id":"68c9950d8fb4525883003b1c","slug":"rld-will-fight-panchayat-elections-alone-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत चुनाव: रालोद अकेले लड़ेगी...हर जिले में पांच सदस्यों की गठित होगी कमेटी, ऐसे होगा प्रत्याशियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत चुनाव: रालोद अकेले लड़ेगी...हर जिले में पांच सदस्यों की गठित होगी कमेटी, ऐसे होगा प्रत्याशियों का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव संचालन समिति की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रालोद नेताओं ने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

बैठक में माैजूद रालोद पदाधिकारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद होगा। 10 दिन में जिला स्तरीय समितियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा। यह बातें मंगलवार को पंचायत समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहीं। उन्होंने कहा कि मथुरा में पंचायत चुनाव की तीसरी बैठक हुई है।
शहर के एक निजी होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव संचालन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता बृज क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर ने की। संचालन जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने किया। बैठक में समिति सदस्य विकास कादियान, मोहम्मद जैद, रोहित प्रताप, ठाकुर संतोष सिंह, हवलदार यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में पांच-पांच जिम्मेदार सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी, जो प्रत्याशियों के नामों पर विचार कर चयन करेगी। यह प्रक्रिया क्षेत्रीय एवं मंडल अध्यक्षों की निगरानी में सम्पन्न होगी।
प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव ही विधानसभा चुनाव की नींव होते हैं। युवा लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि युवाओं और वफादार कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। विकास कादियान ने कहा कि चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना आवश्यक है।
मोहम्मद जैद ने कहा कि रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सफलता हासिल करेगी। ठाकुर संतोष सिंह और रोहित प्रताप ने कहा कि रालोद पंचायत चुनाव में इस बार बड़ा कीर्तिमान स्थापित करेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि हमें कैबिनेट मंत्री चौधरी जयंत सिंह के विचारों और सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाना है। प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें-UP: बाइक पर पीछे बैठे निजी सहायक ने मारी थी दरोगा को गोली..बचने के लिए अपनाए हथकंडे; आजीवन कारावास की मिली सजा

Trending Videos
शहर के एक निजी होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव संचालन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता बृज क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर ने की। संचालन जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने किया। बैठक में समिति सदस्य विकास कादियान, मोहम्मद जैद, रोहित प्रताप, ठाकुर संतोष सिंह, हवलदार यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिले में पांच-पांच जिम्मेदार सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी, जो प्रत्याशियों के नामों पर विचार कर चयन करेगी। यह प्रक्रिया क्षेत्रीय एवं मंडल अध्यक्षों की निगरानी में सम्पन्न होगी।
प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव ही विधानसभा चुनाव की नींव होते हैं। युवा लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि युवाओं और वफादार कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। विकास कादियान ने कहा कि चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना आवश्यक है।
मोहम्मद जैद ने कहा कि रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सफलता हासिल करेगी। ठाकुर संतोष सिंह और रोहित प्रताप ने कहा कि रालोद पंचायत चुनाव में इस बार बड़ा कीर्तिमान स्थापित करेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि हमें कैबिनेट मंत्री चौधरी जयंत सिंह के विचारों और सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाना है। प्रत्याशी चयन में पारदर्शिता और ईमानदारी बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें-UP: बाइक पर पीछे बैठे निजी सहायक ने मारी थी दरोगा को गोली..बचने के लिए अपनाए हथकंडे; आजीवन कारावास की मिली सजा