{"_id":"6149cedc8ebc3e3ee916c41b","slug":"the-last-wrestling-match-in-barsana-s-dangal-mathura-news-agr50846298","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरसाना के दंगल में अंतिम कुश्ती रही बराबरी पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरसाना के दंगल में अंतिम कुश्ती रही बराबरी पर
विज्ञापन


बरसाना। मटकी फोड़ लीला के दौरान बरसाना में हुए कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती बराबरी पर रही। दंगल में आसपास के राज्यों के दर्जनों पहलवानों ने दमखम दिखाया। करहला रोड पर हुए दंगल में कान्हा उमराला व सचिन नागर के मध्य 5100 रुपये पर कुश्ती बराबरी पर छूटी। एक लाख रुपये की अंतिम कुश्ती भी बराबरी पर छूटी
राधेश्याम कदौना सुंदर चिकसौली के मध्य 5100 रुपये की कुश्ती में सुंदर विजयी रहा। कलुआ अगरयाला व सोनू गाजियाबाद के बीच 5100 रुपये की कुश्ती में कलुआ ने बाजी मारी। शिवा मथुरा व सचिन राया के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही। भीष्म पलवल व सत्ती गाजियाबाद के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही। सचिन पलवल व गुरदीप गोपालगढ़ के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही।
शेरा सौंख व दीपक पास्ता के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। देवेंद्र मथुरा व हरिओम महोली के मध्य 21000 रुपये की बराबर रही। आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश हाथरस व विक्रम जानू के मध्य 100000 रुपये पर हुई। दोनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसके बाद कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल कमेटी ने दोनों पहलवानों को 31000- 31000 रुपये पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक ठा. तेजपाल सिंह, कांग्रेस नेता उमेश पंडित, जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, दंगल कमेटी के अध्यक्ष पदम फौजी, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, पूर्व चेयरमैन डॉ मनमोहन शर्मा, समाजसेवी जयकिशन शर्मा, ठाकुर राजेंद्र सिंह, गोकलेश कटारा, महेश गौड़, बिहारी ठाकुर, लखन ठाकुर, छिद्दा यादव, राजवीर यादव, हरिओम ठाकुर, राधारमन, माधव सभासद, राजेश यादव आदि मौजूद थे। दंगल में रेफरी भोला पहलवान, मोहन पहलवान, मेघश्याम, रोहन रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
राधेश्याम कदौना सुंदर चिकसौली के मध्य 5100 रुपये की कुश्ती में सुंदर विजयी रहा। कलुआ अगरयाला व सोनू गाजियाबाद के बीच 5100 रुपये की कुश्ती में कलुआ ने बाजी मारी। शिवा मथुरा व सचिन राया के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही। भीष्म पलवल व सत्ती गाजियाबाद के मध्य 11000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही। सचिन पलवल व गुरदीप गोपालगढ़ के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेरा सौंख व दीपक पास्ता के मध्य 16000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। देवेंद्र मथुरा व हरिओम महोली के मध्य 21000 रुपये की बराबर रही। आखिरी कुश्ती भारत केसरी हरकेश हाथरस व विक्रम जानू के मध्य 100000 रुपये पर हुई। दोनों पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इसके बाद कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल कमेटी ने दोनों पहलवानों को 31000- 31000 रुपये पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक ठा. तेजपाल सिंह, कांग्रेस नेता उमेश पंडित, जिला पंचायत सदस्य जिले सिंह, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, दंगल कमेटी के अध्यक्ष पदम फौजी, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, पूर्व चेयरमैन डॉ मनमोहन शर्मा, समाजसेवी जयकिशन शर्मा, ठाकुर राजेंद्र सिंह, गोकलेश कटारा, महेश गौड़, बिहारी ठाकुर, लखन ठाकुर, छिद्दा यादव, राजवीर यादव, हरिओम ठाकुर, राधारमन, माधव सभासद, राजेश यादव आदि मौजूद थे। दंगल में रेफरी भोला पहलवान, मोहन पहलवान, मेघश्याम, रोहन रहे।