{"_id":"695d2de0d5784cd30706263e","slug":"up-weather-mathura-recorded-coldest-day-of-season-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: शीतलहर से कांपे लोग...मथुरा में सीजन का सबसे ठंडा दिन, दिनभर चलीं सर्द हवाएं; अभी और गिरेगा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: शीतलहर से कांपे लोग...मथुरा में सीजन का सबसे ठंडा दिन, दिनभर चलीं सर्द हवाएं; अभी और गिरेगा पारा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 06 Jan 2026 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मथुरा में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। सुबह से सर्द हवाओं ने जनजीवन बेहाल कर दिया। दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए।
अलाव तापते लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शीतलहर का प्रकोप और तेज हो गया है। मंगलवार को दिन में भी सर्द हवाओं से कंपकंपी छूटी तो रात का पारा भी 2.6 डिग्री गिर गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले दो दिन रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है। कोहरा भी छाएगा।
कड़ाके की सर्दी का असर अब जनजीवन पर पड़ने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 14.6 डिग्री पर पहुंच गया, जोकि सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह कई घंटे धुंध छाई रही। सुबह से शाम तक धूप के दर्शन नहीं हुए। सकष्ट चतुर्थी को सूर्यदेव की पूजा की जाती है, लेकिन व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्यदेव के दर्शन का इंतजार करती रह गईं। दिन में सर्द हवाओं ने हाड़ कांप उठे। लोग हीटर और अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आए।
बुजुर्गों ने बिस्तर से बाहर नहीं निकलने में ही भलाई समझी। वहीं छुट्टी के दिन होने के कारण स्कूली बच्चों ने भी घरों के अंदर ही इनडोर गेम्स खेलकर मनोरंजन किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। तापमान में और गिरावट संभव है।
Trending Videos
कड़ाके की सर्दी का असर अब जनजीवन पर पड़ने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 14.6 डिग्री पर पहुंच गया, जोकि सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह कई घंटे धुंध छाई रही। सुबह से शाम तक धूप के दर्शन नहीं हुए। सकष्ट चतुर्थी को सूर्यदेव की पूजा की जाती है, लेकिन व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्यदेव के दर्शन का इंतजार करती रह गईं। दिन में सर्द हवाओं ने हाड़ कांप उठे। लोग हीटर और अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्गों ने बिस्तर से बाहर नहीं निकलने में ही भलाई समझी। वहीं छुट्टी के दिन होने के कारण स्कूली बच्चों ने भी घरों के अंदर ही इनडोर गेम्स खेलकर मनोरंजन किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। तापमान में और गिरावट संभव है।