{"_id":"69443bec6e47bea4450cd01b","slug":"young-woman-was-assaulted-by-miscreants-in-vrindavan-in-mathura-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: मनचलों का दुस्साहस...भाई संग टहल रही युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दोनों को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: मनचलों का दुस्साहस...भाई संग टहल रही युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दोनों को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:08 PM IST
सार
मथुरा के वृंदावन में मनचलों ने दुस्साहस दिखाते हुए भाई के साथ टहलने के लिए निकली बहन से छेड़छाड़ की। विरोध पर दोनों को पीट दिया। युवती के कपड़े फाड़ दिए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मनचलों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। मनचलों ने घर के बाहर भाई के साथ टहल रही बहन से छेड़छाड़ की। उससे अश्लील इशारे किए तो दोनों ने उसका विरोध किया। इस पर भाई-बहन को बुरी तरह से पीटा और युवती के कपड़े तक फाड़ दिए। शोर शराबा सुनकर जब कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए दाैड़े तो वे भाग खड़े हुए।
गुरुकुल क्षेत्र में एक युवती बुधवार को सुबह अपने भाई के साथ टहल रही थी। तभी पांच युवक आ गए। आते ही उन्होंने बहन से अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए। जिसका दोनों ने विरोध किया तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर दी। युवती के कपडे़ तक फाड़ दिए। उन्होंने शोर मचाया तो वह लोग यहां से भाग गए।
परिजनों को जानकारी दी तो वह थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में रोहित सैनी, देवेश उर्फ गप्पू निवासी गुरुकुल के पीछे काॅलोनी और दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Trending Videos
गुरुकुल क्षेत्र में एक युवती बुधवार को सुबह अपने भाई के साथ टहल रही थी। तभी पांच युवक आ गए। आते ही उन्होंने बहन से अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए। जिसका दोनों ने विरोध किया तो उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर दी। युवती के कपडे़ तक फाड़ दिए। उन्होंने शोर मचाया तो वह लोग यहां से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों को जानकारी दी तो वह थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में रोहित सैनी, देवेश उर्फ गप्पू निवासी गुरुकुल के पीछे काॅलोनी और दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
