{"_id":"69309375454af3a5010d0690","slug":"a-cat-jumping-on-a-transformer-caused-a-short-circuit-resulting-in-a-fire-disrupting-power-supply-to-300-homes-mau-news-c-295-1-mau1001-137156-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: बिल्ली के कूदने से हुई शाॅर्टसर्किट, जला ट्रांसफाॅर्मर, 300 घरों में आपूर्ति बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: बिल्ली के कूदने से हुई शाॅर्टसर्किट, जला ट्रांसफाॅर्मर, 300 घरों में आपूर्ति बाधित
विज्ञापन
मुहम्मदाबाद गोहना मुहल्ला के शेखवाड़ा में शार्ट सर्किट से लगी आग में जलता ट्रांसफार्मर।संवाद
विज्ञापन
वलीदपुर, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला शेखवाड़ा नेशनल स्कूल के पीछे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर पर बुधवार दोपहर दो बजे एक बिल्ली कूद गई। इससे ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 300 घरों की आपूर्ति बाधित हो गई। कस्बा में लगा ट्रांसफाॅर्मर बिना सुरक्षा जाली का था। वहीं इस घटना में कूदने वाली बिल्ली की भी मौत हो गई। मोहल्ले के फहीम मलिक, समीर, आकाश और अख्तर खान ने यह जानकारी दी।
मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला शेखवाडा नेशनल स्कूल के पीछे 400 केबी का ट्रांसफाॅर्मर है। दोपहर दो बजे बिल्ली ट्रांसफाॅर्मर पर जाकर कूद गई। इससे शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गई। ट्रांसफाॅर्मर धु-धु कर जलने लगा। मोहल्ले के लोगों ने सूचना बिजली निगम को दी। साथ ही लोग आग बुझाने में लग गए। मगर आग इतनी तेज थी कि सभी लोग असफल रहे। इसबीच सूचना पर कुछ देर बाद बिजली निगम के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के लोगों ने आग को बुझाया। इस बाबत निगम के अवर अभियंता रमाकांत यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से ट्रांसफाॅर्मर जलकर राख हो गया। जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर मंगवा कर लगाया जाएगा। ताकि बिजली की समस्या दूर होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
शहर को छोड़कर अधिकांश जगहों पर खुले में बिना सुरक्षा जाली के हैं ट्रांसफाॅर्मर
शहर और आस-पास के क्षेत्र में 3734 ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं, वहीं जिले में 16 हजार ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं। इसमें नगर के ट्रांसफाॅर्मर को तार या लोहे की जाली से कवर किया गया है। ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफाॅर्मर खुले में हैं। नियमानुसार इन ट्रांसफाॅर्मर को किसी प्लेटफॉर्म या ऊंची जगह पर स्थापित करने के साथ इनके चारों तरफ सुरक्षा घेरे की जाली लगाने का प्रावधान है। नगर क्षेत्र के ट्रांसफाॅर्मर को छोड़कर जिले के दूसरे ट्रांसफाॅर्मरों के चारों तरफ सुरक्षा घेरा नहीं है। मधुबन के मधुबन-खीरीकोठा, नहर रोड पर तो बीते चार वर्ष से खुले में मुख्य सड़क के किनारे ट्रांसफाॅर्मर रखा है। यहीं स्थिति मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहां बाजार, मुहम्मदाबाद गोहना बाजार का भी है।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
दो लोगों की हो चुकी है मौत
मुहम्मदाबाद गोहना के करहां बाजार में 2020 में छठ के एक दिन पहले फल की दुकान लगा रहे याकुबपुर निवासी शिवगोविंद तिवारी और नगपुर निवासी मुन्ना यादव की ट्रांसफाॅर्मर के पास गुजरे तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों को उम्मीद थी कि निगम की ओर से कम से कम करहा बाजार में खुले में रखे ट्रांसफाॅर्मर के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। बावजूद न तो तार के नीचे गार्डिंग लगाई गई न ही ट्रांसफाॅर्मर को सुरक्षित किया गया। इसी तरह रतनपुरा ब्लॉक में रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग के पास सितंबर 2020 की रात युवक खुले में रखे ट्रांसफाॅर्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। बाद में मौत हो गई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
खुले स्विच बोर्ड भी दे रहे हैं हादसों का दावत
ट्रांसफार्मर ही नहीं नगर सहित जिले में कई जगहों पर स्विच बोर्ड (जंक्शन बॉक्स) खुले पड़े हैं। जिसे सुधरवाने के लिए बिजली निगम ने सुध नहीं ली है। ऐसे में किसी बड़े अनहोनी की आशंका है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
Trending Videos
मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला शेखवाडा नेशनल स्कूल के पीछे 400 केबी का ट्रांसफाॅर्मर है। दोपहर दो बजे बिल्ली ट्रांसफाॅर्मर पर जाकर कूद गई। इससे शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गई। ट्रांसफाॅर्मर धु-धु कर जलने लगा। मोहल्ले के लोगों ने सूचना बिजली निगम को दी। साथ ही लोग आग बुझाने में लग गए। मगर आग इतनी तेज थी कि सभी लोग असफल रहे। इसबीच सूचना पर कुछ देर बाद बिजली निगम के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के लोगों ने आग को बुझाया। इस बाबत निगम के अवर अभियंता रमाकांत यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से ट्रांसफाॅर्मर जलकर राख हो गया। जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर मंगवा कर लगाया जाएगा। ताकि बिजली की समस्या दूर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर को छोड़कर अधिकांश जगहों पर खुले में बिना सुरक्षा जाली के हैं ट्रांसफाॅर्मर
शहर और आस-पास के क्षेत्र में 3734 ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं, वहीं जिले में 16 हजार ट्रांसफाॅर्मर लगे हैं। इसमें नगर के ट्रांसफाॅर्मर को तार या लोहे की जाली से कवर किया गया है। ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफाॅर्मर खुले में हैं। नियमानुसार इन ट्रांसफाॅर्मर को किसी प्लेटफॉर्म या ऊंची जगह पर स्थापित करने के साथ इनके चारों तरफ सुरक्षा घेरे की जाली लगाने का प्रावधान है। नगर क्षेत्र के ट्रांसफाॅर्मर को छोड़कर जिले के दूसरे ट्रांसफाॅर्मरों के चारों तरफ सुरक्षा घेरा नहीं है। मधुबन के मधुबन-खीरीकोठा, नहर रोड पर तो बीते चार वर्ष से खुले में मुख्य सड़क के किनारे ट्रांसफाॅर्मर रखा है। यहीं स्थिति मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहां बाजार, मुहम्मदाबाद गोहना बाजार का भी है।
दो लोगों की हो चुकी है मौत
मुहम्मदाबाद गोहना के करहां बाजार में 2020 में छठ के एक दिन पहले फल की दुकान लगा रहे याकुबपुर निवासी शिवगोविंद तिवारी और नगपुर निवासी मुन्ना यादव की ट्रांसफाॅर्मर के पास गुजरे तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों को उम्मीद थी कि निगम की ओर से कम से कम करहा बाजार में खुले में रखे ट्रांसफाॅर्मर के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। बावजूद न तो तार के नीचे गार्डिंग लगाई गई न ही ट्रांसफाॅर्मर को सुरक्षित किया गया। इसी तरह रतनपुरा ब्लॉक में रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग के पास सितंबर 2020 की रात युवक खुले में रखे ट्रांसफाॅर्मर की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था। बाद में मौत हो गई।
खुले स्विच बोर्ड भी दे रहे हैं हादसों का दावत
ट्रांसफार्मर ही नहीं नगर सहित जिले में कई जगहों पर स्विच बोर्ड (जंक्शन बॉक्स) खुले पड़े हैं। जिसे सुधरवाने के लिए बिजली निगम ने सुध नहीं ली है। ऐसे में किसी बड़े अनहोनी की आशंका है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी, लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।