{"_id":"69767629984ffc763a03c39e","slug":"after-selling-the-car-the-buyer-was-accused-of-theft-fir-was-lodged-mau-news-c-295-1-mau1002-139890-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: कार बेचने के बाद खरीदने वाले पर लगाया चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: कार बेचने के बाद खरीदने वाले पर लगाया चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
- गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर गांव का है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
हलधपुर, मऊ। थाना क्षेत्र के बाछपुर दतौड़ा गांव निवासी प्रवीण यादव की शिकायत व न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 23 जनवरी को सतीश कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि कार खरीदने के बाद सतीश ने कार प्रवीण यादव के नाम ट्रांसफर नहीं की। बाद में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई और कार भी जब्त करा ली। दिया हुआ पैसा मांगने पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
आरोप है कि 26 अप्रैल 2024 को एकरारनामा के माध्यम से गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सतीश कुमार यादव की कार खरीदने के लिए प्रवीण ने 85 हजार रुपये दिए। लगभग 80 हजार रुपये लगाकर बैटरी, टायर और इंजन का काम करवाया। कई बार एआरटीओ ऑफिस गाजीपुर जाकर कार अपने नाम ट्रांसफर करने को कहा। सतीश आज कल कहकर टालता रहा। सितंबर 2025 में उसने मरदह थाने में कार चोरी की की प्राथमिकी दर्ज कराई। 25 नवंबर को फोन करके कार या अपने पैसे की मांग की तो उसने अगले दिन बीबीपुर चट्टी पर आकर पैसा ले जाने की बात कही। 26 नवंबर की शाम चार बजे वो अपने तीन दोस्तों के साथ आया और गाली देते हुए मारपीट करने लगा। बोला कि दो साल से कार चला रहे हो तुम्हारा पैसा कट गया। थानाथ्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हलधपुर, मऊ। थाना क्षेत्र के बाछपुर दतौड़ा गांव निवासी प्रवीण यादव की शिकायत व न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 23 जनवरी को सतीश कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि कार खरीदने के बाद सतीश ने कार प्रवीण यादव के नाम ट्रांसफर नहीं की। बाद में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई और कार भी जब्त करा ली। दिया हुआ पैसा मांगने पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
आरोप है कि 26 अप्रैल 2024 को एकरारनामा के माध्यम से गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सतीश कुमार यादव की कार खरीदने के लिए प्रवीण ने 85 हजार रुपये दिए। लगभग 80 हजार रुपये लगाकर बैटरी, टायर और इंजन का काम करवाया। कई बार एआरटीओ ऑफिस गाजीपुर जाकर कार अपने नाम ट्रांसफर करने को कहा। सतीश आज कल कहकर टालता रहा। सितंबर 2025 में उसने मरदह थाने में कार चोरी की की प्राथमिकी दर्ज कराई। 25 नवंबर को फोन करके कार या अपने पैसे की मांग की तो उसने अगले दिन बीबीपुर चट्टी पर आकर पैसा ले जाने की बात कही। 26 नवंबर की शाम चार बजे वो अपने तीन दोस्तों के साथ आया और गाली देते हुए मारपीट करने लगा। बोला कि दो साल से कार चला रहे हो तुम्हारा पैसा कट गया। थानाथ्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
