{"_id":"6973dc40d1313bfa980eedb3","slug":"bike-rider-collides-with-elderly-man-and-bike-three-injured-mau-news-c-295-1-mau1001-139760-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: बाइक चालक ने बुजुर्ग और बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: बाइक चालक ने बुजुर्ग और बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
कोपागंज थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में 50 मीटर की दूरी के बीच में शुक्रवार को एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूर सामने आ रही बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। हादसे में खुद घायल होने के बाद आरोपी बाइक चालक घायल फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह गांव निवासी सुधाकर उपाध्याय (65) शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी अरुंधती उपाध्याय को लेकर बाइक से मऊ की ओर जा रहे थे।
कोपागंज स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे दोस्तपुरा निवासी 15 वर्षीय किशोर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुधाकर और उनकी पत्नी घायल हो गई।
इससे पहले इसी किशोर ने यूनियन बैंक के पास खड़े एक बुजुर्ग को भी टक्कर मार दी थी। कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है, मामला की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए। हादसे में खुद घायल होने के बाद आरोपी बाइक चालक घायल फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह गांव निवासी सुधाकर उपाध्याय (65) शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी अरुंधती उपाध्याय को लेकर बाइक से मऊ की ओर जा रहे थे।
कोपागंज स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे दोस्तपुरा निवासी 15 वर्षीय किशोर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुधाकर और उनकी पत्नी घायल हो गई।
इससे पहले इसी किशोर ने यूनियन बैंक के पास खड़े एक बुजुर्ग को भी टक्कर मार दी थी। कोपागंज थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है, मामला की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
