{"_id":"6973d8bfc98d463f3c0d2a51","slug":"posing-as-a-patient-they-entered-the-hospital-tied-a-health-worker-to-a-chair-and-stole-four-dialysis-machines-mau-news-c-295-1-mau1001-139800-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मरीज बनकर अस्पताल में घुसे, स्वास्थ्यकर्मी को कुर्सी से बांधकर उठा ले गए चार डायलिसिस मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मरीज बनकर अस्पताल में घुसे, स्वास्थ्यकर्मी को कुर्सी से बांधकर उठा ले गए चार डायलिसिस मशीन
विज्ञापन
स्वास्थ्यकर्मी से मारपीट के बाद उसे बंधक बनाया गया।
विज्ञापन
दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के हकीकतपुरा स्थित आजमी अस्पताल में डायलिसिस मरीज बनकर आए चोरों ने स्वास्थ्यकर्मी को बंधक बना लिया। उसके बाद आराम से एक घंटे में 28 लाख कीमत की चार डायलिसिस मशीन को पिकअप पर लाद ले गए।
उधर, बंधक बने स्वास्थ्यकर्मी ने किसी तरह से खुद को मुंह पर लगे टेप को हटाकर आस पास के लोगों को शोर मचाकर इस घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई।
पीड़ित बृजलाल ने तहरीर में बताया कि हकीकतपुरा निवासी अबू सलमा के भवन में भीटी के डॉक्टर पंकज सिंह के एग्रीमेंट पर अस्पताल का संचालन किया जाता है। बृहस्पतिवार की देर रात 1.20 बजे दो- तीन युवक डायलिसिस के एक मरीज का बहाना बनाकर सेंटर पर पहुंचे।
उस समय ऑपरेटर बृजराज चौहान ने किसी दूसरे एक मरीज की डायलिसिस करने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कहा। कुछ देर बाद मरीज की डायलिलिस हो गई और वे चले। इसके बाद आरोपियों ने बृजराज से पहले मारपीट की, फिर उसे कुर्सी पर बांध दिया।
बृजराज शोर न मचा दें इसलिए उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद आरोपी एक के बाद एक चारों डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकअप पर लादकर फरार हो गए।
पीड़त ने बताया कि एक मशीन की कीमत करीब सात लाख रुपये है। चारों मशीन की कीमत करीब 28 लाख आंकी गई है। उधर, इस मामले में पांच से ज्यादा लोगों को आरोपित करते हुए दक्षिणटोला थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी बसंतलाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है, लेकिन मामले में एक मशीन के गायब होने की बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
उधर, बंधक बने स्वास्थ्यकर्मी ने किसी तरह से खुद को मुंह पर लगे टेप को हटाकर आस पास के लोगों को शोर मचाकर इस घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित बृजलाल ने तहरीर में बताया कि हकीकतपुरा निवासी अबू सलमा के भवन में भीटी के डॉक्टर पंकज सिंह के एग्रीमेंट पर अस्पताल का संचालन किया जाता है। बृहस्पतिवार की देर रात 1.20 बजे दो- तीन युवक डायलिसिस के एक मरीज का बहाना बनाकर सेंटर पर पहुंचे।
उस समय ऑपरेटर बृजराज चौहान ने किसी दूसरे एक मरीज की डायलिसिस करने की बात कहकर उन्हें इंतजार करने को कहा। कुछ देर बाद मरीज की डायलिलिस हो गई और वे चले। इसके बाद आरोपियों ने बृजराज से पहले मारपीट की, फिर उसे कुर्सी पर बांध दिया।
बृजराज शोर न मचा दें इसलिए उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद आरोपी एक के बाद एक चारों डायलिसिस मशीन को अपने साथ ले आए पिकअप पर लादकर फरार हो गए।
पीड़त ने बताया कि एक मशीन की कीमत करीब सात लाख रुपये है। चारों मशीन की कीमत करीब 28 लाख आंकी गई है। उधर, इस मामले में पांच से ज्यादा लोगों को आरोपित करते हुए दक्षिणटोला थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी बसंतलाल का कहना है कि मामला संज्ञान में है, लेकिन मामले में एक मशीन के गायब होने की बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच की जा रही है।
