सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Four members of family run over by car mother and daughter died murder alleged due to rivalry in mau

UP: घर के बाहर धूप में बैठे एक परिवार के चार को कार ने रौंदा, मां व बेटी की मौत; रंजिश में हत्या का लगाया आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, मऊ। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 19 Jan 2026 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार

Mau News: कार से परिवार के लोगों को राैंदने की जानकारी मिलते ही माैके पर सरायलखंसी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Four members of family run over by car mother and daughter died murder alleged due to rivalry in mau
अस्पताल के बाहर बिलखते परिजन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Accident Today: मऊ के सरायलखंसी थाना के बाबा के पूरा ताजोपुर के पास सोमवार की दोपहर को घर के बाहर धूप में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को अनियंत्रित कार से रौंद दिया। परिजन सभी को आननफानन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई। 

Trending Videos


सांस और बहन के लड़के को भर्ती कर उपचार किया गया। घटना के बाद गांव निवासी कार चालक मौके से भाग गया। कार में सवार दूसरे युवक ने गांव निवासी दूसरे चालक की मदद ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कार के साथ भाग गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के मुताबिक, सरायलखंसी थाना के ताजोपुर के बाबू का पूरा मौजा में रीता देवी (50) और उसकी बेटी गोल्डी राजभर (24) अपने सास मुखिया राजभर (70) और बहन के लड़के शिवम राजभर (25) के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। उसी दौरान गांव निवासी सचिन अपने किसी रिश्तेदार के घर मकर संक्रांति पर्व के लिए खिचड़ी लेकर जा रहा था। 

परिजनों में मचा कोहराम

मृतक के परिजनों का आरोप है कार चालक राजन ने जानबूझकर गाड़ी को घर के सामने घूमा दिया और तेज गति की कार ने सभी को बुरी तरह रौंद दिया। घटना के बाद कार चालक कुछ दूरी पर वाहन को खड़ा कर भाग गया। खिचड़ी लेकर जा रहे सचिन ने गांव निवासी झिन्नक की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर आया। चिकित्सकों ने रीता देवी (50) को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान बेटी गोल्डी राजभर (24) की मौत हो गई। परिजनों ने चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया। 

दोनों परिवार के बीच है पुरानी रंजिश
मऊ। घटना के बाद जिला अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि लड़की के मामले में कई साल पहले विवाद हुआ था। इस बात को लेकर दोनों परिवार में कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। घटना के बाद दोनों परिवार के बीच बीत चीत नहीं थी। इस मामले में दोनों परिवार कई बार आमने सामने आ चुके है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed