UP: घर के बाहर धूप में बैठे एक परिवार के चार को कार ने रौंदा, मां व बेटी की मौत; रंजिश में हत्या का लगाया आरोप
Mau News: कार से परिवार के लोगों को राैंदने की जानकारी मिलते ही माैके पर सरायलखंसी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
विस्तार
UP Accident Today: मऊ के सरायलखंसी थाना के बाबा के पूरा ताजोपुर के पास सोमवार की दोपहर को घर के बाहर धूप में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को अनियंत्रित कार से रौंद दिया। परिजन सभी को आननफानन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान मां और बेटी की मौत हो गई।
सांस और बहन के लड़के को भर्ती कर उपचार किया गया। घटना के बाद गांव निवासी कार चालक मौके से भाग गया। कार में सवार दूसरे युवक ने गांव निवासी दूसरे चालक की मदद ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कार के साथ भाग गया।
जानकारी के मुताबिक, सरायलखंसी थाना के ताजोपुर के बाबू का पूरा मौजा में रीता देवी (50) और उसकी बेटी गोल्डी राजभर (24) अपने सास मुखिया राजभर (70) और बहन के लड़के शिवम राजभर (25) के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। उसी दौरान गांव निवासी सचिन अपने किसी रिश्तेदार के घर मकर संक्रांति पर्व के लिए खिचड़ी लेकर जा रहा था।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के परिजनों का आरोप है कार चालक राजन ने जानबूझकर गाड़ी को घर के सामने घूमा दिया और तेज गति की कार ने सभी को बुरी तरह रौंद दिया। घटना के बाद कार चालक कुछ दूरी पर वाहन को खड़ा कर भाग गया। खिचड़ी लेकर जा रहे सचिन ने गांव निवासी झिन्नक की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर आया। चिकित्सकों ने रीता देवी (50) को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान बेटी गोल्डी राजभर (24) की मौत हो गई। परिजनों ने चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया।
दोनों परिवार के बीच है पुरानी रंजिश
मऊ। घटना के बाद जिला अस्पताल आए परिजनों ने बताया कि लड़की के मामले में कई साल पहले विवाद हुआ था। इस बात को लेकर दोनों परिवार में कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। घटना के बाद दोनों परिवार के बीच बीत चीत नहीं थी। इस मामले में दोनों परिवार कई बार आमने सामने आ चुके है।
