{"_id":"69454b4c219394ea5b044cb8","slug":"sanitation-worker-carrying-firewood-for-bonfire-beaten-by-councilor-son-in-mau-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: अलाव की लकड़ी ले जा रहे सफाईकर्मी को सभासद के बेटे ने पीटा, कोतवाली पहुंचे नाराज कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: अलाव की लकड़ी ले जा रहे सफाईकर्मी को सभासद के बेटे ने पीटा, कोतवाली पहुंचे नाराज कर्मचारी
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:44 PM IST
सार
Mau News: मऊ जिले में अलाव की लकड़ी ले जा रहे सफाईकर्मी को सभासद के बेटे ने पीट दिया। इस बात से नाराज कर्मचारी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांगी की।
विज्ञापन
कोतवाली पहुंचा पीड़ित सफाईकर्मी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के नगर पंचायत घोसी के सफाईकर्मी मोहम्मद अली की शुक्रवार को सभासद के बेटे ने पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सफाईकर्मी ने घोसी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
पुलिस को सौंपी तहरीर के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को मोहम्मद अली करीमुद्दीनपुर मोहल्ले में अलाव के लिए लकड़ी गिराने जा रहा था। तभी एक सभासद के बेटे ने रास्ते में रोककर लकड़ी उतारने लगा। इस दौरान सुपरवाइजर से बात करने के लिए कहने पर आग बबूला हो गया और सफाईकर्मी को गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना से आक्रोशित सफाईकर्मी इकट्ठा होकर घोसी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध किशोरी से छेड़खानी के मामले में न्यायालय से सजा सुनाई गई है, जमानत पर वह बाहर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
