{"_id":"6943a39a366fd91574003fdb","slug":"two-young-men-died-in-road-accident-after-bike-collided-with-dump-truck-in-mau-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मऊ में कोहरे का कहर: एक साल में उजड़ गया सुहाग, 10 दिन की बेटी के सिर से उठा पिता का साया; हादसे में दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में कोहरे का कहर: एक साल में उजड़ गया सुहाग, 10 दिन की बेटी के सिर से उठा पिता का साया; हादसे में दो की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:18 PM IST
सार
Mau News: मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम के पास बुधवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले में बीते 24 घंटे से कम अंतराल में कोहरे के चलते चार युवकों ने अपनी जान गंवाई। बुधवार की देर शाम सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम में पास कोहरे के चलते एक बाइक खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक गाजीपुर जिले के निवासी थे। घटना के समय वह मऊ से घर लौट रहे थे।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार गुलशन यादव (23) पुत्र सीता राम गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के मटेंहू गांव के निवासी थे। बुधवार की शाम वह अपने गांव निवासी मित्र जितेन्द्र राजभर (32) पुत्र नंदलाल राजभर के साथ मऊ जिला मुख्यालय किसी काम से आए थे। वापस लौटते समय वह बढुआ गोदाम के पास पहुंचे ही थे कि घने कोहरे में फोरलेन सड़क पर खड़े डंपर में उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP: बिस्तर पर मिला परियोजना कर्मी का शव, मुंह से निकल रहा था झाग; शव के पास पड़ी थी शराब और फिनायल की बोतल
हादसे में गुलशन यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि जितेन्द्र राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जितेन्द्र राजभर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत खराब होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी बृहस्पतिवार की सुबह एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
बेटी के जन्म के बाद आज थी पूजा, आखिरी समय तक याद करता रहा जन्मी बेटी को
मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
हादसे में मृत जितेन्द्र दो भाईयों में छोटा था, परिवार से अलग रहता था। जबकि गुलशन यादव की एक साल पहले शादी हुई थी। दस दिन पहले उसकी एक लड़की पैदा हुई है। परिवार में खुशी का माहौल था। बृहस्पतिवार को उसके लड़की की सतईसा पूजा थी। घर पर मांगलिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थी। गुलशन दो भाईयों में छोटा था। माता- पिता से अलग रहता था। गुलशन और जितेन्द्र मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गांव में दोनों की मौत से कोहराम मच गया है। दोनों युवकों की पत्नी और बच्चों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
एक दिन पहले भी हुई थी घटना
वहीं इससे पहले जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के दो जगहों पर कोहरे के चलते दो हादसों में मंगलवार की देर रात 12 बजे से बुधवार की भोर 5 बजे के बीच ट्रैक्टर चालक और बाइक चालक ने अपनी जान गवां दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एक दिन पहले भी हुई थी घटना
वहीं इससे पहले जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के दो जगहों पर कोहरे के चलते दो हादसों में मंगलवार की देर रात 12 बजे से बुधवार की भोर 5 बजे के बीच ट्रैक्टर चालक और बाइक चालक ने अपनी जान गवां दी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
