UP News: गोली लगने के 25 दिन बाद युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, चार थानों की पुलिस अलर्ट; जानें मामला
UP Crime News: बीते 25 नवंबर को बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारी गई थी। लखनऊ स्थित एक अस्पताल में इलाज के दाैरान उसकी माैत के बाद मऊ में चार थानों की पुलिस अलर्ट मोड में है।
विस्तार
Mau News: मऊ के रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास जानलेवा हमले में घायल बलिया जनपद के बेल्थरारोड निवासी सुमीर कुमार की मौत के बाद लखनऊ से शव घर आते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मऊ डीएम के वहां पहुंचने पर ही अंतिम संस्कार की बात पर अड़े हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रामपुर थाना पर घोसी कोतवाली, दोहरीघाट और मधुबन थाना की पुलिस फोर्स ने सुबह से डेरा डाला है। खबर लिखे जाने तक थाने के बाहर फायर ब्रिगेड की टीम भी दमकल वाहन के साथ तैनात है। दोपहर 12 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं।
बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड आजाद नगर निवासी सुमीर कुमार बीते 25 नवंबर को रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर गांव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। वहां से लौटते समय रात आठ बजे मयारी गांव स्थित नहर पर पहुंचा था, तभी बाइक के सामने कार आकर रुकी।
पुलिस ने की कार्रवाई
थाना क्षेत्र के चंदापार गांव निवासी रोबिन सिंह, डुमरी निवासी अविनाश सिंह, ढिलई फिरोजपुर निवासी आफिक, बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिहुरी निवासी गौरव यादव और दो अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। सुमीर का लखनऊ स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर उनकी मौत हो गई।
अभिषेक यादव और सुमीर दोनों दोस्त थे। परिजनों का आरोप है कि जिस गैंग ने बीते दिनों अभिषेक की गोली मारकर हत्या की, उसी गैंग के लोगों ने पहले सुमीर पर हमला किया था। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि तीन अभियुक्त रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी टीम ने चार जगहों पर दबिश दी है।
