{"_id":"694305efabdcc6c1a0021dec","slug":"brokers-beat-up-a-young-man-who-had-come-to-get-a-driving-license-mau-news-c-295-1-svns1028-137864-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे युवक को दलालों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे युवक को दलालों ने पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
बढुआ गोदाम। शहर कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के पास ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे युवक को दलालों ने पीट दिया। पीड़ित ने मारपीट, जातिसूचक गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र के चकवारा गांव निवासी दिव्यांग श्रीराम सोनकर ने तहरीर में बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे वह अपने भाई राहुल सोनकर का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पिता अमरजीत सोनकर के साथ आरटीओ कार्यालय गया था। जिला पंचायत कार्यालय के मोड़ पर राजू यादव ने लाइसेंस बनवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की।
लेनदेन के दौरान विवाद होने पर आरोपी और उसके पांच साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूंसे और ईंट-पत्थर से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता अमरजीत को भी आरोपियों ने दौड़ाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि एक नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र के चकवारा गांव निवासी दिव्यांग श्रीराम सोनकर ने तहरीर में बताया कि 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे वह अपने भाई राहुल सोनकर का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पिता अमरजीत सोनकर के साथ आरटीओ कार्यालय गया था। जिला पंचायत कार्यालय के मोड़ पर राजू यादव ने लाइसेंस बनवाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेनदेन के दौरान विवाद होने पर आरोपी और उसके पांच साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूंसे और ईंट-पत्थर से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता अमरजीत को भी आरोपियों ने दौड़ाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि एक नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
