{"_id":"692fefad4783ceec6602ebe5","slug":"six-cattle-smugglers-arrested-in-police-encounter-in-mau-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau Crime: पुलिस मुठभेड़ में बिहार के पशु तस्कर को लगी गोली, पांच साथियों ने भी किया सरेंडर; 20 गोवंश बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau Crime: पुलिस मुठभेड़ में बिहार के पशु तस्कर को लगी गोली, पांच साथियों ने भी किया सरेंडर; 20 गोवंश बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, मऊ।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:38 PM IST
सार
Mau News: मऊ जिले के दोहरीघाट के तारनपुर गांव के पास फोरलेन पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी तो अन्य पांच साथियों ने भी सरेंडर कर दिया। वहीं 20 गोवंश बरामद किए गए।
विज्ञापन
पुलिस की कार्रवाई में घायल बदमाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव के पास फोरलेन पर बुधवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में बिहार के तस्कर बबलू यादव को गोली लगी, जबकि पांच अन्य साथी गिरफ्तार किए गए। ट्रक में तस्करी के लिए ले जा रहे 20 गोवंश बरामद हुए।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि बिहार के कुछ लोग गोरखपुर से ट्रक में गोवंश लादकर बिहार जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर बॉर्डर पार करते ही दोहरीघाट थाना की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन तस्करों की संख्या अधिक होने और तस्करों के पास दो वाहन होने के चलते घोसी कोतवाली पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; UP News: एचटी तार की चपेट में आया किशोर, लड़पकर हुई मौत; खलिहान में पड़े बेटे को देख परिजनों की निकली चीख
गोरखपुर वाराणसी फोरलेन पर तारनपुर गांव के पास तस्कर पकड़े गए। एक स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जबकि ट्रक में दो लोग थे। ट्रक में बैठे छपरा जनपद के रौजा निवासी बबलू यादव चलती ट्रक से पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग कर रहा था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी, जिसके बाद सभी ने सरेंडर कर दिया। ट्रक से 11 संरक्षित पशु और नौ बछड़े मुक्त कराए गए। दोनों वाहन सीज कर थाने में खड़ा कर दिए गए।