{"_id":"696553d43e5c8c8caa094bbd","slug":"the-beautification-of-gayghat-is-90-percent-complete-a-fountain-will-be-installed-mau-news-c-295-1-svns1028-139203-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: गायघाट का सुंदरीकरण 90 फीसदी पूरा, लगेगा फव्वारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: गायघाट का सुंदरीकरण 90 फीसदी पूरा, लगेगा फव्वारा
विज्ञापन
नगर के गायघाट पर बना रिवरफ्रंट।संवाद
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर तमसा को भी विकसित करने की योजना पर चल रहा है काम
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। लखनऊ में गोमती रीवरफ्रंट की तर्ज पर तमसा को भी विकसित करने की योजना का काम तेजी से चल रहा है। योजना के तहत गायघाट के सुंदरीकरण का कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है। नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि तमसा के तट पर आकर्षक फव्वारा लगाने की भी योजना है।
नगर के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने इस योजना के लिए पहल की थी। घाट के किनारे बोटिंग क्लब बनाया जाएगा। ताकि नगर के पर्यटक बोटिंग कर सकें। इससे न केवल यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के 50 से ज्यादा के परिवारों को रोजगार भी मिलेगा।
बताते चलें कि नगर पालिका की ओर से 20 करोड़ 65 लाख की लागत से गायघाट और बच्चन घाट का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।इसके तहत गायघाट पर रेड स्टोन पत्थरों से यहां घाट का कायाकल्प पूरा हो चुका है, अब केवल फिनिशिंग कार्य शेष रह गया है। इस कार्य के पूर्ण होने से पहले अब नगरपालिका की ओर से आकर्षण लाइटिंग और सुविधाओं को लेकर योजना तैयार की जा रही है। घाट पर समुचित रोशनी के लिए यहां चार से अधिक हाईमास्ट लाइट के साथ सीढ़ियों के अंदर लाइट और आकर्षक बेंच लगाने की कवायद की जा रही है।
............
योगा सेंटर और ओपन जिम भी बनेगा
युवाओं के लिए ओपन जिम और बुजुर्गों के लिए योगा सेंटर भी बनेगा। वर्तमान में गायघाट पर 51 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा भक्ति का भी केंद्र बन रही है। भगवान की यह भव्य प्रतिमा नगर के लोगों और सैलानियों ही नहीं, काशी और गोरखपुर से ट्रेन और बस से आने-जाने वालों को भी आकर्षित कर रही है। ऐसे में तमसा के बीचोबीच फव्वारे के साथ बोटिंग इसकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देगी।
..........
दो किमी के दायरे में पांच घाट करेंगे लोगों का स्वागत
गाय घाट, बच्चन घाट के अलावा विसर्जन घाट, मड़ैया घाट और हनुमान घाट का नगर पालिका कायाकल्प कर रही है। दो किमी के दायरे में पांचों घाट के बनने के बाद न केवल घाट की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि नदी के स्वच्छ करने की मानसिकता में सकारात्मक विचार आएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊ। लखनऊ में गोमती रीवरफ्रंट की तर्ज पर तमसा को भी विकसित करने की योजना का काम तेजी से चल रहा है। योजना के तहत गायघाट के सुंदरीकरण का कार्य 90 फीसदी तक पूरा हो गया है। नगर पालिका के ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि तमसा के तट पर आकर्षक फव्वारा लगाने की भी योजना है।
नगर के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने इस योजना के लिए पहल की थी। घाट के किनारे बोटिंग क्लब बनाया जाएगा। ताकि नगर के पर्यटक बोटिंग कर सकें। इससे न केवल यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के 50 से ज्यादा के परिवारों को रोजगार भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें कि नगर पालिका की ओर से 20 करोड़ 65 लाख की लागत से गायघाट और बच्चन घाट का सुंदरीकरण कराया जा रहा है।इसके तहत गायघाट पर रेड स्टोन पत्थरों से यहां घाट का कायाकल्प पूरा हो चुका है, अब केवल फिनिशिंग कार्य शेष रह गया है। इस कार्य के पूर्ण होने से पहले अब नगरपालिका की ओर से आकर्षण लाइटिंग और सुविधाओं को लेकर योजना तैयार की जा रही है। घाट पर समुचित रोशनी के लिए यहां चार से अधिक हाईमास्ट लाइट के साथ सीढ़ियों के अंदर लाइट और आकर्षक बेंच लगाने की कवायद की जा रही है।
............
योगा सेंटर और ओपन जिम भी बनेगा
युवाओं के लिए ओपन जिम और बुजुर्गों के लिए योगा सेंटर भी बनेगा। वर्तमान में गायघाट पर 51 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा भक्ति का भी केंद्र बन रही है। भगवान की यह भव्य प्रतिमा नगर के लोगों और सैलानियों ही नहीं, काशी और गोरखपुर से ट्रेन और बस से आने-जाने वालों को भी आकर्षित कर रही है। ऐसे में तमसा के बीचोबीच फव्वारे के साथ बोटिंग इसकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देगी।
..........
दो किमी के दायरे में पांच घाट करेंगे लोगों का स्वागत
गाय घाट, बच्चन घाट के अलावा विसर्जन घाट, मड़ैया घाट और हनुमान घाट का नगर पालिका कायाकल्प कर रही है। दो किमी के दायरे में पांचों घाट के बनने के बाद न केवल घाट की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि नदी के स्वच्छ करने की मानसिकता में सकारात्मक विचार आएगा।