{"_id":"68c47991db7c7be1890db632","slug":"train-will-run-from-mau-to-mumbai-two-days-a-week-mau-news-c-295-1-mau1001-133483-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: मुंबई के लिए सप्ताह में दो दिन मऊ से चलेगी ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: मुंबई के लिए सप्ताह में दो दिन मऊ से चलेगी ट्रेन
विज्ञापन

विज्ञापन
मऊ। त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए मऊ जंक्शन से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
बताया कि 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार और रविवार को जबकि मऊ से 28 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 20 फेरों के लिए शुरू होगी।
बताया कि मुंबई से शुरू होने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, भोपाल, झांसी जंक्शन, प्रयागराज होते हुए मऊ पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी मऊ से 5.50 बजे चलेगी।
बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगेंगे।

Trending Videos
बताया कि 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार और रविवार को जबकि मऊ से 28 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 20 फेरों के लिए शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि मुंबई से शुरू होने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, भोपाल, झांसी जंक्शन, प्रयागराज होते हुए मऊ पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी मऊ से 5.50 बजे चलेगी।
बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 कोच लगेंगे।