{"_id":"635991c49eba92018714bf8d","slug":"50-crore-property-of-scraps-of-sotiganj-marked-city-news-mrt611059482","type":"story","status":"publish","title_hn":"MEERUT: सोतीगंज के कबाड़ियों की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी चिन्हित, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MEERUT: सोतीगंज के कबाड़ियों की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी चिन्हित, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 27 Oct 2022 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पूरे सोतीगंज की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराया था। इस दौरान 100 से ज्यादा मुकदमे किए गए थे।

meerut police, sotiganj , Rahul kala, सोतीगंज
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ के सोतीगंज बाजार में फिर से चोरी-लूट के वाहन या पार्ट्स बेचने की कोशिश करने वाले कबाड़ियों पर पुलिस शिकंजा कसने वाली है। गैंगस्टर के आरोपी बनाए गए कबाड़ियों की करीब 50 करोड़ कीमत की प्रॉपर्टी चिह्नित की गई है। जिन कबाड़ियों ने चोरी-लूट के वाहनों को काटकर धन अर्जित किया है, उनका पता लगाया जा रहा ह्रै। जांच में सामने आया कि कबाड़ियों ने रिश्तेदारों के नाम संपत्ति की हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
सोतीगंज के कबाड़ियों पर कार्रवाई लगातार चल रही है। सोतीगंज के सभी कबाड़ियों का रिकार्ड बनाया जा रहा है और जल्द ही पुलिस-प्रशासन उनकी प्रॉपर्टी को लेकर कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। मेरठ के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पूरे सोतीगंज की दुकानों को नोटिस देकर बंद कराया था। इस दौरान 100 से ज्यादा मुकदमे किए गए। इस दौरान हाजी गल्ला और उसके परिवार पर शिकंजा कसा गया। दूसरी ओर हाजी इकबाल, राहुल काला, इरफान समेत कई पर गैंगस्टर लगाई गई। कुल मिलाकर अभी तक 150 करोड़ से ऊपर की प्रॉपर्टी को मेरठ पुलिस और प्रशासन कुर्क कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Baghpat: राम रहीम ने शिष्या को दिया रूहानी दीदी का नाम, यूटयूब पर हनीप्रीत को कर रहा है प्रमोट
मेरठ पुलिस ने इसके अलावा भी छानबीन जारी रखी और अभी हाल फिलहाल में कुछ नई प्रॉपर्टी चिह्नित की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 50 करोड़ रुपये की कीमत की नई प्रॉपर्टी को खोजकर निकाला गया है, जो कबाड़ियों के परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर है। पुलिस की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। गैंगस्टर के तहत प्रॉपर्टी को कुर्क कराने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर कैंट रूपाली राय चौधरी का कहना है कि कबाड़ियों को नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हादसों का कहर: दीपावली के बाद पांच परिवारों में पसरा मातम, तीन दोस्तों समेत पांच की मौत, हर तरफ मचा कोहराम