Meerut Weather: सुबह से चुभन भरी गर्मी, आसमान में बादल... बारिश का इंतजार, अभी राहत की उम्मीद नहीं
मेरठ में मंगलवार सुबह से ही चुभन भरी गर्मी और बढ़ती उमस से लोग परेशान हैं। मोदीपुरम में बादल तो हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही। मौसम वैज्ञानिकों ने एक-दो दिन में बदलाव की संभावना जताई है।

विस्तार
लगातार बदल रहे मौसम के बीच मेरठ में मंगलवार को सुबह से ही चुभन भरी गर्मी महसूस की गई। आसमान पर बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी। उमस इतनी तेज रही कि पसीने छूटते रहे। लोगों को थोड़ी राहत की उम्मीद तो है, लेकिन फिलहाल मौसम जस का तस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2025: मेरठ में नया ट्रैफिक प्लान जारी, बदले रूट से दिल्ली-देहरादून जाएंगे वाहन, ये रहेगा डायवर्जन
भारतीय कृषि प्रणव अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. समीम का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जो बारिश हो रही है, वह भी उमस को कम करने में नाकाम रही है। उल्टा उमस और ज्यादा परेशान कर रही है। मंगलवार को भी यही हाल रहा।
डॉ. समीम के अनुसार, दो-तीन दिनों से लगातार हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस का असर बढ़ा है। दिन का तापमान भले एक-दो डिग्री कम हुआ हो, लेकिन लोगों को इससे कोई राहत महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आज और कल हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद भी उमस से राहत मिलने की उम्मीद कम है। फिलहाल मौसम में बड़ा बदलाव एक-दो दिन तक नहीं दिख रहा।