Meerut Cantt: मेजर और लेफ्टिनेंट के घर चोरी करने वाला सेना का भगोड़ा गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी था आरोपी
मेरठ के सदर बाजार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सेना के भगोड़े और 25 हजार के इनामी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कैंट क्षेत्र में मेजर और लेफ्टिनेंट के घर चोरी की वारदातों में शामिल था।
विस्तार
मेरठ कैंट क्षेत्र में सेना के अधिकारियों के आवासों में चोरी करने वाले सेना के भगोड़े राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर बाजार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को बुधवार को दबोचा। आरोपी मूल रूप से ग्राम धांका, नोसेरा राजौरी (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 30 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत के आभूषण, नकदी, दो मोबाइल फोन, एक कार, सोने के कड़े, चेन, अंगूठियां, मंगलसूत्र, और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मेरठ, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ कैंट नवीना शुक्ला के अनुसार, राजेश 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। लेकिन 2023 में ड्यूटी छोड़कर वह भाग गया और तब से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। अंबाला पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।