UP: दोस्त को देने थे एके-47 के कारतूस, मेरठ में पकड़ा गया आर्मी जवान! अब एटीएस कर रही छानबीन
मेरठ के पल्लवपुरम में आर्मी जवान राहुल एके-47 के कारतूस बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि ये कारतूस उसे जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान मिले थे। एटीएस और सेना के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।


विस्तार
मेरठ में एके-47 के कारतूस आर्मी सिपाही राहुल के बेचने जाने की जानकारी मिलने पर सेना के अधिकारी भी पूछताछ करने के लिए पल्लवपुरम थाने पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान उसे ये कारतूस मिले थे। कारतूस को कितने और किस-किस को बेचा जा रहा था, इसकी अभी पुलिस जांच करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: UP: 'पड़ोस में कैसे कर देते... वो मानने को तैयार न थी, इसलिए मारा', शिवानी का कत्ल करने वाले पिता ने बताई वजह
पल्लवपुरम नॉर्थ रैपिड स्टेशन के पास से पकड़े गए नगली आजड़ निवासी आर्मी सिपाही राहुल से एटीएस और सेना के अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की। मौके पर ही आर्मी के कमांडिंग ऑफिसर पुनीत शर्मा पहुंचे और पूछताछ की।
एटीएस और सेना के अधिकारियों ने थाना पुलिस को अपनी कार्रवाई से अलग रखा। आर्मी सिपाही की अन्य कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थी, इसका भी पता लगाने में एटीएस लगी हुई है।
वर्तमान में राहुल की तैनाती अहमदनगर महाराष्ट्र में सीटी बटालियन एमआईसी एंड एस ट्रेनिंग सेंटर में है। एटीएस ने कारतूस रखने का लाइसेंस मांगा तो सिपाही लाइसेंस नहीं दिखा सका। जिसके बाद एटीएस ने आर्मी सिपाही के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली है। राहुल ने किस-किस से संपर्क किया है, इसकी जांच कराई जा रही है।
दोस्त को देने थे कारतूस, पहले ही पकड़ा गया
छुट्टी पर आया राहुल शास्त्रीनगर निवासी एक दोस्त को कारतूस देने आया था। बताया गया है कि राहुल की जब शास्त्रीनगर निवासी युवक से दोस्ती हुई तो उसने राहुल को बताया कि वह एसटीएफ में तैनात है।
उसने राहुल से कारतूस मांगे थे और बताया कि उसके कारतूस गुम हो गए हैं और उसकी नौकरी खतरे में। इस पर राहुल ने छुट्टी पर आने के दौरान उसे कारतूस लाकर देने की बात कही।
राहुल ने छुट्टी पर आने के बाद दोस्त को फोन किया और एक कॉलेज के पास आने के लिए कहा। राहुल तो पहुंच गया, लेकिन दोस्त नहीं आया। इसी बीच एटीएस और पुलिस पहुंच गई। एक पुलिसकर्मी राहुल के पास पहुंचा तो वह कारतूस उसके ऊपर फेंककर भागने लगा। पुलिस ने राहुल को पकड़ लिया।