Bijnor: एमएलसी का चुनाव आज, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें, 2 बजे तक 36.70 प्रतिशत मतदान हुआ
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक का बिजनौर जिले में 23 मतदान केंद्रों पर चुनाव आज हो रहा है।
विस्तार
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक का बिजनौर जिले में 23 मतदान केंद्रों पर चुनाव आज हो रहा है। जिले में बारिश के बीच स्नातक एमएलसी मतदान आठ बजे शुरू हो गया। बारिश होने से मतदान धीमी गति से हुआ। अधिकारियों ने बारिश में छाता लगाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे तक 3.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद दोपहर 12:00 बजे तक 18.8 9 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2 बजे तक 36.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिले में स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्रों पर 36 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इन मतदेय स्थलों पर 30649 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच एमएलसी स्नातक के चुनाव में मतदान जारी है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स के साथ-साथ पीएसी बल भी तैनात किया गया है। जिले के 15 थाना प्रभारी चुनाव की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। सुबह नौ बजे तक बारिश पड़ती रही। बारिश में मतदाता मतदान करने के लिए कम निकले। जैसे ही बारिश रुकी मतदान स्थलों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। अधिकारी छाता लेकर मतदान स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे। शाम पांच बजे तक स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट परिसर में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
धामपुर में दो बूथों पर होगा मतदान
धामपुर विधान परिषद की बरेली मुरादाबाद स्नातक सीट के सोमवार को होने वाले चुनाव की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं। पालिका के ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि प्रशासन ने धामपुर पालिका में एक मतदेय स्थल पर दो बूथ बनाए हैं। बूथों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है। दोनों बूथों पर 1315 मतदाता मतदान करेंगे। इसके अलावा देहात क्षेत्र के मतदाताओं के लिए ब्लाक परिसर में तीन बूथ बनाए हैं। यहां पर 3149 मतदाता अपने वोटों को प्रयोग करेंगे। ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया कि विकास विभाग के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था को बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Meerut News Live: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने का लगाया आरोप, बारिश से बदला मौसम
नजीबाबाद, किरतपुर में दो-दो और नांगल में एक केंद्र पर होगा मतदान
नजीबाबाद एमएलसी चुनाव के लिए मतदान कराने के लिए रविवारदेर शाम मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ, जहां नजीबाबाद और किरतपुर में दो-दो और नांगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाले जा रहे हैं। नजीबाबाद ब्लॉक से 2998 और किरतपुर ब्लॉक से 2771 मतदाता मतदान करेंगे।
एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सोमवार को प्रात: आठ बजे मतदान शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा।नजीबाबाद और किरतपुर मतदान के लिए डीआईओएस जय करण यादव, अधिशासी अभियंता उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ बिजनौर वाईबी सिंह, उपायुक्त राज्य कर बिजनौर रक्षपाल सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.प्रेम सिंह कोहली को एमएलसी चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नजीबाबाद और किरतपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत कार्यालय, नगरपालिका परिषद नजीबाबाद व किरतपुर और नांगलसोती के आरबीएस इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया है।
भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी अदालत में हुए पेश
कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी सोमवार को सहारनपुर जनपद में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। सांसद ने पांच मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने पर अपनी जमानत कराई है।
एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने बताया कि भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के खिलाफ वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के चार मामले पंजीकृत हुए थे। 2010 में उनके खिलाफ सरसावा थाने में शाहजहांपुर के पास पंचायत करने का मामला दर्ज हुआ था । यह पांचों मामले अब एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। भाजपा सांसद के कोर्ट में पेश न होने पर अदालत ने उनके गैर जमानती वारंट जारी किए थे। सोमवार को न्यायालय में तारीख होने पर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी अदालत में पेश हुए। अदालत में उन्होंने सभी मामलों में अपनी जमानत कराई है ।