{"_id":"69244e06616c5deee300c4af","slug":"bijnor-ak-47-was-a-plastic-toy-perfume-bottle-turned-out-to-be-a-hand-grenade-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: प्लास्टिक का खिलौना थी एके-47, परफ्यूम की बोतल निकला हैंड ग्रेनेड, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: प्लास्टिक का खिलौना थी एके-47, परफ्यूम की बोतल निकला हैंड ग्रेनेड, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 24 Nov 2025 05:53 PM IST
सार
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसे सौफतपुर निवासी मैजुल का बताया गया। जांच हुई तो वीडियो मेरठ के आकिब का निकला। पूछताछ में पता चला कि एके-47 और ग्रेनेड असली नहीं थी।
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस की जांच में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एके-47 खिलौना और हैंड ग्रेनेड परफ्यूम की बोतल निकला। पुलिस की पुछताछ के बाद मेरठ के आकिब ने वीडियो के माध्यम से एके-47 और ग्रेनेड की असलियत दिखाई।
Trending Videos
ग्रेनेड वाला परफ्यूम।
- फोटो : अमर उजाला
साउथ अफ्रीका में सैलून का काम करने वाले गांव सौफतपुर निवासी मैजुल का हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस की जांच के बाद वीडियो मेरठ के आकिब की निकली। मामले में पुलिस ने मैजुल और आकिब से जानकारी के साथ उनके बैंक खातों की छानबीन भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लास्टिक की एके-47
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस की पुछताछ के बाद आकिब ने वीडियो जारी कर एके-47 और ग्रेनेड की असलियत दिखाई। वीडियो में ग्रेनेड एक परफ्यूम की बोतल और एके-47 एक खिलौना निकली। नांगल थाने ने मामले में प्रेस नोट जारी कर वायरल वीडियो में राइफल और हैंड ग्रेनेड प्लास्टिक की होने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वीडियो में हथियार प्रदर्शित करने वाला मेरठ निवासी आकिब सऊदी अरब में ड्राइवर का काम कर रहा है।
सीओ नितेश प्रताप सिंह का कहना है कि वीडियो में प्रदर्शित हथियार प्लास्टिक के होने की पुष्टि हुई है, जिससे किसी अपराध का होना नहीं पाया गया।
सीओ नितेश प्रताप सिंह का कहना है कि वीडियो में प्रदर्शित हथियार प्लास्टिक के होने की पुष्टि हुई है, जिससे किसी अपराध का होना नहीं पाया गया।