{"_id":"6923fcf464d58cccdd00ba27","slug":"bijnor-student-was-running-on-the-tracks-while-making-a-reel-and-was-hit-by-a-train-and-died-on-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: रील बनाते हुए ट्रैक पर दौड़ रहा था आया 10वीं का छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौके पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: रील बनाते हुए ट्रैक पर दौड़ रहा था आया 10वीं का छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौके पर मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:06 PM IST
सार
बिजनौर जिले के नांगल क्षेत्र में रविवार को रील बनाने के दौरान 10वीं के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीन किशोर मालन नदी रेल पुल पर सोशल मीडिया रील बना रहे थे।
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद में नांगल क्षेत्र के गांव पुंडरीकला निवासी तीन किशोर रविवार सुबह मालन नदी रेल पुल पर रील शूट करने पहुंचे थे। साथियों ने बताया कि उन्होंने पहले रील की स्क्रिप्ट तैयार की और फिर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान ट्रेन अचानक करीब आ गई। दो किशोर तो ट्रैक से हट गए, लेकिन 10वीं का छात्र ट्रैक पर ही फंस गया और ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
सोशल मीडिया वीडियो की लत बन रही खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर अक्सर इसी पुल पर रील और वीडियो बनाने आते थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान बढ़ते जोखिमों पर चिंता जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन