धर्मेंद्र का निधन: जाट आरक्षण आंदोलन की ऐतिहासिक सभा में ही-मैन और दारा सिंह की उपस्थिति ने भरा था जोश
बिजनौर में 10 दिसंबर 2004 को इंदिरा बाल भवन में जाट महासभा की भव्य आरक्षण सभा उस दौर की ऐतिहासिक घटनाओं में से एक थी, जहां फिल्मस्टार और सांसद धर्मेंद्र सिंह तथा जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय दारा सिंह ने शामिल होकर माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया था। धर्मेंद्र द्वारा शोले का प्रसिद्ध डायलॉग दोहराते ही पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने समाज के आंदोलन को नई दिशा दी।
विस्तार
बिजनौर में 10 दिसंबर 2004 को जाट महासभा के बैनर तले इंदिरा बाल भवन में आयोजित जाट आरक्षण सभा उस समय का एक अनोखा क्षण था, जब बॉलीवुड और सामाजिक आंदोलन एक साथ जुड़े दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में सुपरस्टार और सांसद धर्मेंद्र सिंह तथा जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय दारा सिंह पहलवान ने भाग लेकर सभा को नई ऊर्जा दी। कार्यक्रम के संयोजक चौधरी शूरवीर सिंह के अनुसार, धर्मेंद्र ने निमंत्रण मिलते ही तुरंत कार्यक्रम में आने की सहमति दे दी थी।
यह भी पढ़ें: Meerut: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान अस्पताल में भर्ती, आज हो सकती है डिलीवरी, बच्चे के पिता को लेकर संशय
सभा स्थल पर पहुंचते ही युवाओं और बुजुर्गों में जोश उमड़ पड़ा। लोगों के अनुरोध पर धर्मेंद्र सिंह ने फिल्म शोले का मशहूर ‘पानी की टंकी पर चढ़ा’ वाला संवाद भी दोहराया। जैसे ही उन्होंने यह डायलॉग बोला, पूरा पंडाल तालियों और उत्साह से भर उठा। उनके भावनात्मक संबोधन ने जाट आरक्षण की लड़ाई को नई गति देने का काम किया।
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले धर्मेंद्र और दारा सिंह की मौजूदगी ने सभा को यादगार बना दिया। उस दिन उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया कि ये दोनों दिग्गज चेहरे न केवल फिल्मी दुनिया के सितारे हैं, बल्कि समाज में अपार विश्वास और ऊर्जा का स्रोत भी हैं।