West UP Weather Update: पहाड़ों में हिमपात का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचा, 27-28 जनवरी को बारिश के आसार
पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात के चलते मैदानी इलाकों में ठंड तेज हो गई है। मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। तापमान में गिरावट जारी है।
विस्तार
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भारी हिमपात का असर अब मैदानी इलाकों में साफ नजर आने लगा है। रविवार को तेज ठंडी हवाओं के चलते धूप निकलने के बावजूद लोगों को दिनभर ठंड का अहसास बना रहा।
27 और 28 जनवरी को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, लेकिन 27 और 28 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: Meerut: ‘कच्चा बादाम’ फेम अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, फर्जी सांसद पास लगाकर घूम रहा था, भेजा जेल
पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। चार दिन तक गर्मी महसूस होने के बाद बीते दो दिनों से फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है। बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से शीतलहर और तेज हो गई है।
न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री तक पहुंचा
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवाएं 6 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं।
ठंडी हवाओं के चलते शहर के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट आई है। रविवार को औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 119 दर्ज किया गया, जो पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति दर्शाता है।
फरवरी में फिर बदलेगा मौसम
कृषि प्रणाली के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम के अनुसार तापमान में गिरावट अभी जारी रहेगी और फरवरी के दूसरे पखवाड़े में एक बार फिर बारिश के आसार बन सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
