{"_id":"6977484cb62b50494f0f64a7","slug":"up-another-youth-fell-into-a-deep-drain-in-meerut-search-operation-started-sunny-had-died-three-days-ago-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में गहरे नाले में गिरा एक और युवक, तलाशी अभियान शुरू..., तीन दिन पहले हो गई थी ई-रिक्शा चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में गहरे नाले में गिरा एक और युवक, तलाशी अभियान शुरू..., तीन दिन पहले हो गई थी ई-रिक्शा चालक की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के पास नाले में एक युवक गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची व युवक की तलाश शुरू की। बीते शुक्रवार को ही रजबन निवासी सनी की काठ का पुल स्थित नाले में गिरकर मौत हो गई थी।
नाले में से युवक को तलाशने या निकालने के कोई संसाधन नहीं हैं, केवल एक डंडे के सहारे की जाती तलाश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के निकट मेरठ ब्लॉक के सामने स्थित नाले में एक युवक के गिर जाने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब युवक किसी कारणवश नाले के पास से गुजर रहा था और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। वह गहरे नाले में गिर गया। नाले में पानी का स्तर सामान्य से अधिक होने के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान पूरी मुस्तैदी से युवक को खोजने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के कारण दिल्ली रोड पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। फिलहाल, युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है और बचाव अभियान जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आस-पास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
ये भी देखें...
UP: मेरठ के पहले स्केटबोर्डिंग एरीना का शुभारंभ, दिल्ली से आए बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, प्रदर्शन से जीता दिल
ये भी देखें...
UP: मेरठ के पहले स्केटबोर्डिंग एरीना का शुभारंभ, दिल्ली से आए बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, प्रदर्शन से जीता दिल
आधा घंटा मदद मांगता रहा सनी, खुले नाले में गिरने से मौत
शुक्रवार शाम आबूलेन स्थित काठ के पुल के पास नाले पर सुरक्षा दीवार (बाउंड्री) न होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरा। हादसे में ई-रिक्शा के नीचे दबने और गंदे पानी में डूबने से चालक सनी (42) की दर्दनाक मौत हो गई। जिस तरह नोएडा में युवराज मेहता घंटों मदद का इंतजार करता रहा, वैसा ही मंजर मेरठ में भी दिखा। सनी करीब आधे घंटे तक नाले में ई-रिक्शा के नीचे दबा रहा। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और पुलिस भी सूचना के 30 मिनट बाद पहुंची। अगर समय रहते रेस्क्यू किया जाता तो शायद सनी की जान बच सकती थी।
शुक्रवार शाम आबूलेन स्थित काठ के पुल के पास नाले पर सुरक्षा दीवार (बाउंड्री) न होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरा। हादसे में ई-रिक्शा के नीचे दबने और गंदे पानी में डूबने से चालक सनी (42) की दर्दनाक मौत हो गई। जिस तरह नोएडा में युवराज मेहता घंटों मदद का इंतजार करता रहा, वैसा ही मंजर मेरठ में भी दिखा। सनी करीब आधे घंटे तक नाले में ई-रिक्शा के नीचे दबा रहा। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और पुलिस भी सूचना के 30 मिनट बाद पहुंची। अगर समय रहते रेस्क्यू किया जाता तो शायद सनी की जान बच सकती थी।
