{"_id":"69772cd14c553008a604559c","slug":"meerut-doctor-businessman-and-woman-duped-into-cyber-fraud-of-rs-1-crore-cheated-like-this-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: डॉक्टर, व्यापारी और महिला से एक करोड़ की साइबर ठगी, ऐसे दिया झांसा, जानकर रह जाओगे दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: डॉक्टर, व्यापारी और महिला से एक करोड़ की साइबर ठगी, ऐसे दिया झांसा, जानकर रह जाओगे दंग
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:29 PM IST
विज्ञापन
सार
आनंदा हाइट निवासी पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. नित्यानंद शर्मा, शास्त्रीनगर निवासी कपड़ा व्यापारी अश्वनी कुमार खुराना और सरधना रोड निवासी अंकिता सिंह को ठगों ने लालच देकर जाल में फंसाया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
cyber crime cyber fraud
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
बीते तीन दिनों में साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से एक डॉक्टर, कपड़ा व्यापारी और महिला को अपना शिकार बनाकर करीब 1.03 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली। कहीं शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच दिया गया तो कहीं सेना का अधिकारी बनकर भरोसा जीता गया। तीनों मामलों में साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर एक्सपर्ट जांच में जुटे हैं।
Trending Videos
आनंदा हाइट निवासी पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. नित्यानंद शर्मा साइबर ठगों के झांसे में आ गए। 19 दिसंबर को खुद को आर्मी ऑफिसर बताने वाले सतीश नामक व्यक्ति ने 25 जवानों का मेडिकल टेस्ट कराने की बात कही। 29 जनवरी को ऑनलाइन भुगतान के बहाने खाते का एक्सेस लिया गया। इसके बाद सात ट्रांजैक्शन में 1.52 लाख रुपये निकाल लिए गए। खाते से पैसे कटने के मैसेज आने पर ठगी का खुलासा हुआ। डॉक्टर ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेयर ट्रेडिंग में जीवनभर की कमाई साफ
शास्त्रीनगर सेक्टर-ए निवासी कपड़ा व्यापारी अश्वनी कुमार खुराना को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगों ने 92.83 लाख रुपये हड़प लिए। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी के नाम से फर्जी अकाउंट खुलवाया गया और दिसंबर से जनवरी के बीच लगातार निवेश कराया गया। जब मुनाफा नहीं मिला और रकम निकालने की कोशिश की गई तो अकाउंट बंद मिला। इसके बाद ठगी का एहसास हुआ। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शास्त्रीनगर सेक्टर-ए निवासी कपड़ा व्यापारी अश्वनी कुमार खुराना को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगों ने 92.83 लाख रुपये हड़प लिए। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी के नाम से फर्जी अकाउंट खुलवाया गया और दिसंबर से जनवरी के बीच लगातार निवेश कराया गया। जब मुनाफा नहीं मिला और रकम निकालने की कोशिश की गई तो अकाउंट बंद मिला। इसके बाद ठगी का एहसास हुआ। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला को मुनाफा दिखाकर फंसाया
सरधना रोड निवासी अंकिता सिंह को फेसबुक के जरिए स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा दिया गया। शुरुआत में थोड़े लाभ देकर भरोसा जीता गया। बाद में आईपीओ अलॉटमेंट और ब्रोकर चार्ज के नाम पर लगातार रकम जमा कराई गई। 7.60 लाख रुपये जमा कराने के बाद भी पैसा नहीं मिला। और रकम मांगने पर ठगी का खुलासा हुआ। अंकिता की शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
सरधना रोड निवासी अंकिता सिंह को फेसबुक के जरिए स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा दिया गया। शुरुआत में थोड़े लाभ देकर भरोसा जीता गया। बाद में आईपीओ अलॉटमेंट और ब्रोकर चार्ज के नाम पर लगातार रकम जमा कराई गई। 7.60 लाख रुपये जमा कराने के बाद भी पैसा नहीं मिला। और रकम मांगने पर ठगी का खुलासा हुआ। अंकिता की शिकायत पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
