{"_id":"6976fbb25a0cf0077202e3d9","slug":"meerut-weather-today-sunshine-brought-relief-on-republic-day-weather-will-deteriorate-again-in-24-to-48-hour-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: गणतंत्र दिवस पर निकली धूप ने दी राहत, 24 से 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: गणतंत्र दिवस पर निकली धूप ने दी राहत, 24 से 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 26 Jan 2026 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। सोमवार को सुबह के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। अगले एक-दो दिन में बारिश होने की संभावना है।
धूप ने दी राहत। सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौसम का मिजाज साफ रहा। मगर मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 से 48 घंटों में मौसम के फिर से बिगड़ने की चेतावनी जारी की है। उम्मीद है कि इस दौरान बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
Trending Videos
पिछले चार दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। इसके चलते मौसम ठंडा बना हुआ है, रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है और दिन का तापमान भी कम बना हुआ है। गणतंत्र दिवस पर सुबह से निकली तेज धूप और धीमी हवाओं ने लोगों को राहत दी, जिससे मौसम आनंददायक बना रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एम. शमीम ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में जल्द ही देखने को मिलेगा। उन्होंने संभावना जताई है कि 27 और 28 जनवरी को मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की उम्मीद है।
बारिश की संभावना के चलते किसानों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है, खासकर उन फसलों के लिए जो वर्तमान मौसम से प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही, तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ सकती है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। प्रदूषण में कमी आना एक सकारात्मक संकेत है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।
