{"_id":"68f9e7f51d8ee942400b634a","slug":"colonel-ck-nayudu-trophy-ipl-stars-to-take-to-meerut-rahul-dravid-s-son-among-others-to-watch-out-for-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: मेरठ के मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के सितारे, राहुल द्रविड़ के बेटे समेत इन पर होगी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: मेरठ के मैदान पर उतरेंगे आईपीएल के सितारे, राहुल द्रविड़ के बेटे समेत इन पर होगी नजर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: यूपी और कर्नाटक के बीच 26 अक्तूबर से विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में मैच शुरू हो रहा है। इसे लेकर मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी कर ली है। मैच के लिए कोई टिकट नहीं रखा गया है।

कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एक बार फिर मेरठ के विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। यहां 26 अक्तूबर से अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच होगा, जो यूपी और कर्नाटक के बीच होगा। उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की टीम में कई आईपीएल खिलाड़ी और अंडर-19 इंडिया खिलाड़ी शामिल होंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी कर्नाटक की टीम का हिस्सा होंगे। राहुल भी यहां मेरठ में खेल चुके हैं और अब उनके बेटे यहां प्रदर्शन करने वाले हैं।

Trending Videos
मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मैच के आयोजन को लेकर जानकारी दी गई। आयोजन सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, एमडीसीए के उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, निदेशक संजय रस्तोगी, विनोद शर्मा ने बताया कि 26 अक्तूबर की सुबह 9:30 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश की टीम शाम 23 अक्तूबर को होटल हारमनी इन में पहुंचेंगी और कर्नाटक की टीम 24 अक्तूबर को बाईपास स्थित ब्रेवुरा होटल पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ कालेज प्रबंध समिति की ओर से भी पूरी तैयारी कराई जा चुकी हैं। उनकी ओर से मैदान में रंगाई-पुताई व अन्य कार्य पूरे करा लिए गए हैं। इसके अलावा एमडीसीए की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। पिच को तैयार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम 24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से और कर्नाटक की टीम 25 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से अभ्यास करेंगी। मयंक अग्रवाल को यूपी की टीम का और मोहम्मद शाहिद को कर्नाटक की टीम का मैनेजर बनाया गया है। वार्ता के दौरान तनकीब, अमरदीप, मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।
कई स्टार खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा
यूपी की टीम की बात करें तो टीम में कप्तान के रूप में आईपीएल प्लेयर समीर रिजवी, अंडर 19 इंडिया प्लेयर मोहम्मद अमान, आईपीएल खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा, रणजी प्लेयर रितुराज शर्मा, अंडर-19 इंडिया प्लेयर आदर्श टीम में होंगे और मेरठ के मैदान पर अपना प्रदर्शन करने नजर आएंगे। वहीं, कर्नाटक की टीम की बात करें तो टीम में अंडर-19 इंडिया वर्ल्ड कप टीम में रहने वाले अनीश्वर गौतम, हार्दिक राज, कार्तिकेय केपी और समित द्रविड़ टीम में नजर आएंगे।
यूपी की टीम की बात करें तो टीम में कप्तान के रूप में आईपीएल प्लेयर समीर रिजवी, अंडर 19 इंडिया प्लेयर मोहम्मद अमान, आईपीएल खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा, रणजी प्लेयर रितुराज शर्मा, अंडर-19 इंडिया प्लेयर आदर्श टीम में होंगे और मेरठ के मैदान पर अपना प्रदर्शन करने नजर आएंगे। वहीं, कर्नाटक की टीम की बात करें तो टीम में अंडर-19 इंडिया वर्ल्ड कप टीम में रहने वाले अनीश्वर गौतम, हार्दिक राज, कार्तिकेय केपी और समित द्रविड़ टीम में नजर आएंगे।
विक्टोरिया पार्क में पहले रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे राहुल द्रविड़
मेरठ के विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में पहला रणजी ट्रॉफी मैच वर्ष 2012-13 में खेला गया था। यह मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच हुआ था। इसमें राहुल द्रविड़ भी खेलने यहां पहुंचे थे। इसके बाद यहां कई रणजी ट्रॉफी मैच हो चुके हैं।
मेरठ के विक्टोरिया पार्क क्रिकेट मैदान में पहला रणजी ट्रॉफी मैच वर्ष 2012-13 में खेला गया था। यह मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच हुआ था। इसमें राहुल द्रविड़ भी खेलने यहां पहुंचे थे। इसके बाद यहां कई रणजी ट्रॉफी मैच हो चुके हैं।
इस बार राहुल द्रविड़ के बेट समित द्रविड़ भी यहां इसी मैदान पर पहुंच रहे हैं। समित कर्नाटक की टीम का हिस्सा हैं और 26 अक्तूबर को यहां होने वाले मैच में वह कर्नाटक की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। समित द्रविड़ अंडर-19 इंडिया टीम में भी खेल चुके और वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह एक बल्लेबाज के रूप में यहां प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं, अब सबकी नजर उनपर होगी कि क्या वह अपने पिता राहुल द्रविड की तरह खेल सकते हैं या नहीं।
मेरठ के क्रिकेटरों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के चार खिलाड़ियों समीर रिजवी, शुभम मिश्रा, अंकुर और रितुराज शर्मा शामिल हैं। इसमें तेज गेंदबाज अंकुर पहली बार अंडर-23 में जगह बनाकर आए हैं। मेरठ के चार खिलाड़ी और उनमें कप्तान भी यहीं का होने के कारण उत्तर प्रदेश की टीम को यहां मेरठ में काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। होम ग्राउंड होने के नाते सभी खिलाड़ियों से यहां के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
उत्तर प्रदेश की टीम में मेरठ के चार खिलाड़ियों समीर रिजवी, शुभम मिश्रा, अंकुर और रितुराज शर्मा शामिल हैं। इसमें तेज गेंदबाज अंकुर पहली बार अंडर-23 में जगह बनाकर आए हैं। मेरठ के चार खिलाड़ी और उनमें कप्तान भी यहीं का होने के कारण उत्तर प्रदेश की टीम को यहां मेरठ में काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। होम ग्राउंड होने के नाते सभी खिलाड़ियों से यहां के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
उत्तर प्रदेश इस ट्रॉफी में अपना पहला मैच हिमाचल से जीतकर मेरठ पहुंच रही है। समीर रिजवी के पास खासा अनुभव है। समीर उत्तर प्रदेश रणजी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल अंडर-23 ट्रॉफी खेलते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया था। वह यूपी लीग में कानपुर सुपर स्टार के कप्तान भी हैं और इस सीजन में उन्होंने कानपुर के लिए 400 से अधिक रन भी बनाए।
वहीं, शुभम मिश्रा भी हरफनमोला खिलाड़ी हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वह भी यूपी लीग में कानपुर सुपरस्टार का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कई बार खेल चुके हैं। उन्होंने यूपी की ओर से खेलते हुए बल्ले से भी और गेंद से भी सभी को आकर्षित किया है। पिछले साल यहां मेरठ में हुए मैच में ही उन्होंने एक मैच में नौ विकेट लिए थे। अंकुर शर्मा को अंडर-23 टीम में पहली बार चुना गया है। वह सीधे हाथ के तेज गेंदबाज हैं। पिछले साल अंडर-19 यूपी की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक सत्र में 25 विकेट प्राप्त किए थे।
उत्तरप्रदेश की टीम
स्वास्तिक चिकारा, आदर्श सिंह, रितुराज शर्मा, समीर रिजवी, मोहम्मद आशियान, मोहम्मद अमान, अक्षय दूबे, शुभम मिश्रा, कार्तिक यादव, नमन तिवारी, अंकुर शर्मा, काव्य तेवतिया, शिवांश यादव, वंश चौधरी, अब्दुल रहमान
स्वास्तिक चिकारा, आदर्श सिंह, रितुराज शर्मा, समीर रिजवी, मोहम्मद आशियान, मोहम्मद अमान, अक्षय दूबे, शुभम मिश्रा, कार्तिक यादव, नमन तिवारी, अंकुर शर्मा, काव्य तेवतिया, शिवांश यादव, वंश चौधरी, अब्दुल रहमान
कर्नाटक की टीम
प्रखर चर्तुवेदी, जसपीर, कार्तिकेय केपी, अनीश्वर गौतम, समित द्रविड, ध्रुव प्रखर, संजय अश्विन, हार्दिक राज, शशि कुमार, मोनीष रेड्डी, धनुष, फैजान खान, हर्षिल धर्मानी, आदित्य नायर, कार्थिक एसयू
प्रखर चर्तुवेदी, जसपीर, कार्तिकेय केपी, अनीश्वर गौतम, समित द्रविड, ध्रुव प्रखर, संजय अश्विन, हार्दिक राज, शशि कुमार, मोनीष रेड्डी, धनुष, फैजान खान, हर्षिल धर्मानी, आदित्य नायर, कार्थिक एसयू