सब्सक्राइब करें

Meerut: दोस्त ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, तो सिर में गोली मारकर गंगनहर में फेंक दिया, रूह कंपा देगी ये वारदात

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 23 Oct 2025 12:19 PM IST
सार

नई बस्ती निवासी उमेर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। एक लड़की के चक्कर में दोस्तों ने ही उसे मार दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार है। परिजनों ने शव बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। 

विज्ञापन
Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar
उमेर की फाइल फोटो (बाएं) और पकड़ा गया एक आरोपी ईशा। - फोटो : अमर उजाला
लावड़ कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने एक लड़की का हाथ पकड़ने पर कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। हालांकि उमेर का शव बरामद नहीं हुआ है, जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। 

 
Trending Videos
Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar
पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देता उमेर का भाई। - फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने बताया कि 22 जून को उमेर को ईशा और शाकिर ने फोन करके बुलाया था व अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से उमेर घर नहीं लौटा था। परिजन तभी से उसकी बरामदगी की मांग कर रहे थे। भाई आलमगिर ने बस्ती के ही उमेर के दोस्त ईशा और शाकिर पर अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी ईशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar
उमेर के परिजन। - फोटो : अमर उजाला
आरोपी ने बताया कि कस्बे की एक किराना की दुकान पर बैठने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उमेर भी वहां आता जाता था। उमेर ने युवती का हाथ पकड़ लिया था और ईशा ने उसकी इस हरकत को देख लिया। इस पर ईशा ने उसी दिन उसे फोन करके घर से बुलाया और घूमने जाने की बात कहकर उसे सरधना के पास अटेरना ले गया। 
 
Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar
हंगामा करते लोग। - फोटो : अमर उजाला
वहां गंगनहर के किनारे बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी। इसी दौरान उसके सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम शव की बरामदगी में लगी है। इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
विज्ञापन
Meerut: When a friend grabbed his girlfriend's hand, he shot her in the head and threw her into the Gangnahar
चौकी पर धरना देते लोग। - फोटो : अमर उजाला
परिजनों ने चौकी घेरी, भाई और पत्नी ने की आत्मदाह की कोशिश
लापता उमेर की हत्या का खुलासा होने के बाद भी पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर सकी। इसे लेकर परिजनों ने लावड़ चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया। शव बरामदगी की मांग को लेकर उमेर की पत्नी नगमा और भाई आलमगिर ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed