सब्सक्राइब करें

Meerut: नाक रगड़वाने के आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ फूटा गुस्सा, एसएसपी आवास घेरा, इस मामले में अब तक ये हुआ

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 23 Oct 2025 11:28 AM IST
सार

भाजपा नेता विकुल चपराणा ने व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ अपमानित व्यवहार किया था। विकुल को पुलिस ने पकड़ा और जमानत भी मिल गई। इसी से गुस्साए हरीशचंद्र वंशीय समाज ने एसएसपी आवास का घेराव किया। वहीं भाजपा नेता इस मामले में बचाव की मुद्रा में हैं। 

विज्ञापन
Meerut: Anger erupts against BJP leader accused of getting noses rubbed, SSP residence surrounded
एसएसपी आवास का घेराव करते रस्तोगी समाज के लोग। - फोटो : अमर उजाला
ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर तेजगढ़ी चौराहे पर व्यापारी सत्यम रस्तोगी से नाक रगड़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार शाम हरीश चंद्र वंशीय समाज के लोगों एवं व्यापारियों ने आरोपी विकुल चपराना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी आवास का घेराव किया। 

 
Trending Videos
Meerut: Anger erupts against BJP leader accused of getting noses rubbed, SSP residence surrounded
रस्तोगी समाज के लोगों का हंगामा। - फोटो : अमर उजाला
इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच एसपी सिटी करेंगे और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने आरोपी विकुल को पार्टी से निकालने की बात कही, जबकि क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पद से मुक्त करने का दावा किया। पार्टी की सदस्यता से भी आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आरोपी नेता के सहयोगी काजीपुरा निवासी हैप्पी भड़ाना को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: Anger erupts against BJP leader accused of getting noses rubbed, SSP residence surrounded
रस्तोगी समाज ने की विकुल चपराणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग। - फोटो : अमर उजाला
इस प्रकरण में भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व्यापारी सत्यम रस्तोगी से मिला और हरसंभव कार्रवाई के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। उधर, व्यापारी के अपमान के मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक्स पर पोस्ट करने के बाद भाजपा प्रतिष्ठा बचाने में जुट गई है। 
 
Meerut: Anger erupts against BJP leader accused of getting noses rubbed, SSP residence surrounded
पकड़ा गया विकुल चपराणा, जिसे जमानत मिल गई। - फोटो : अमर उजाला
बुधवार सुबह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा के निर्देश पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज चौहान ने विकुल चपराना को जिला उपाध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया। वहीं, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एक व्यापारी के साथ किया गया अभद्र व्यवहार आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है। यह भाजपा सरकार व संविधान दोनों का उल्लंघन है। जिला प्रशासन इस प्रकरण में निष्पक्षता से कानूनी कार्रवाई करे।
उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कोई भी पदाधिकारी विकुल चपराना के पक्ष में खड़ा नहीं हो। वहीं, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पार्टी पीड़ित व्यापारी के साथ है। 
 
विज्ञापन
Meerut: Anger erupts against BJP leader accused of getting noses rubbed, SSP residence surrounded
हाथ जोड़कर मामले को खत्म करने की अपील करता सत्यम रस्तोगी। - फोटो : अमर उजाला
भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि पार्टी अन्याय और गलत आचरण के खिलाफ है। भाजपा सत्य और पीड़ित के साथ खड़ी है। किसी भी व्यक्ति को पार्टी के नाम का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल, महानगर महामंत्री महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, विनीत अग्रवाल शारदा व विनय शर्मा आदि शामिल रहे।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed