{"_id":"68f870aa834dc95e1a07f913","slug":"murder-in-de-addiction-center-hands-legs-and-mouth-tied-12-people-were-in-the-room-captured-on-camera-2025-10-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:20 AM IST
सार
Meerut News: गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में फैमीद की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो केंद्र संचालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। फैमीद को चार दिन पहले ही भर्ती कराया गया था।
विज्ञापन

फैमीद की फाइल फोटो और सीसीटीवी में कैद वारदात।
- फोटो : अमर उजाला
Faimeed Murder: अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती फैमीद (42) की रविवार रात पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने उसे चार दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। फैमीद के हाथ-पैर और मुंह बांधते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक के भाई की ओर से गंगानगर थाने में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों शिवलोक कॉलोनी निवासी सुनील और सैनी गांव के अरविंद समेत चार के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।
Trending Videos

गिरफ्तार दो आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई नंगला निवासी फैमीद पनीर सप्लाई का काम करता था। उसकी पत्नी शाहीन की कैंसर से एक साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वह नशे का आदी हो गया था। परिजनों ने बताया कि फैमीद को गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में 15 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीसीटीवी फुटेज।
- फोटो : अमर उजाला
भाई असर चौहान ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र की ओर से 20 अक्तूबर की सुबह करीब 5 बजे सूचना दी गई कि फैमीद की मौत हो गई है। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और अन्य तथ्य भी जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज।
- फोटो : अमर उजाला
फुटेज में हाथ पैर बांधते दिख रहे लोग
19 अक्तूबर की रात करीब एक बजे सीसीटीवी फुटेज में बेड पर लेटे फैमीद के चार लोग हाथ-पैर बांधते दिख रहे हैं। इसके बाद उसके मुंह पर भी कपड़ा बांध रहे हैं। कुछ देर बाद फैमीद अचेत हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में जिस कमरे में यह घटना हुई, वहां पर रहने वाले 12 लोग सोते हुए दिख रहे हैं। इनमें से दाएं ओर साइड पर नीचे से तीसरे फैमीद लेटा हुआ दिख रहा है। उसके हाथ, पैर और मुंह बंधे थे।
19 अक्तूबर की रात करीब एक बजे सीसीटीवी फुटेज में बेड पर लेटे फैमीद के चार लोग हाथ-पैर बांधते दिख रहे हैं। इसके बाद उसके मुंह पर भी कपड़ा बांध रहे हैं। कुछ देर बाद फैमीद अचेत हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में जिस कमरे में यह घटना हुई, वहां पर रहने वाले 12 लोग सोते हुए दिख रहे हैं। इनमें से दाएं ओर साइड पर नीचे से तीसरे फैमीद लेटा हुआ दिख रहा है। उसके हाथ, पैर और मुंह बंधे थे।
विज्ञापन

सीसीटीवी फुटेज।
- फोटो : अमर उजाला
बेकाबू होने पर बांधे हाथ-पैर
नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील और उसके साथी अरविंद का कहना है कि रात में फैमीद बेकाबू हो गया था। इस कारण उसके हाथ-पैर बांध दिए और चेहरे पर कपड़ा ढक दिया। कुछ देर बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट नहीं की गई।
नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील और उसके साथी अरविंद का कहना है कि रात में फैमीद बेकाबू हो गया था। इस कारण उसके हाथ-पैर बांध दिए और चेहरे पर कपड़ा ढक दिया। कुछ देर बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारपीट नहीं की गई।