{"_id":"68f869b93af4a1a0da075af4","slug":"mlc-elections-there-will-be-tough-competition-between-political-parties-and-teachers-organizations-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एमएलसी चुनाव : राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में होगा कड़ा मुकाबला, एक एमएलसी ऐसा जो 48 साल तक जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमएलसी चुनाव : राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में होगा कड़ा मुकाबला, एक एमएलसी ऐसा जो 48 साल तक जीता
कुलदीप त्यागी, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में राजनीतिल दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। गांव-गांव जाकर वोट बनवाने और प्रचार का दौर भी शुरू हो चुका है।

वोटिंग (प्रतीकात्मक)
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों और शिक्षक संगठनों में कड़ा मुकाबला होगा। शिक्षक संगठनों और राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं। सपा के शिक्षक व स्नातक सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कांग्रेस का एक प्रत्याशी सामने आ चुका है। भाजपा चुनाव से ऐन पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट में शिक्षक सीट पर बगावत के हालात हैं।

Trending Videos
लंबे समय तक रहा शिक्षक संगठनों का वर्चस्व
प्रदेश की शिक्षक व स्नातक एमएलसी सीटों पर लंबे समय तक शिक्षक संगठनों का दबदबा था। एमएलसी सीट का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा लगातार आठ बार (48 वर्ष) चुनाव जीतते रहे।
प्रदेश की शिक्षक व स्नातक एमएलसी सीटों पर लंबे समय तक शिक्षक संगठनों का दबदबा था। एमएलसी सीट का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा लगातार आठ बार (48 वर्ष) चुनाव जीतते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्नातक सीट पर हेम सिंह पुंडीर चार बार एमएलसी बने। ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी भी लगातार चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। शिक्षक संगठनों का यह वर्चस्व वर्ष 2020 में हुए चुनाव में भाजपा ने तोड़ दिया और अधिकांश सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की। मेरठ-सहारनपुर खंड शिक्षक सीट पर भाजपा के श्रीचंद शर्मा व स्नातक सीट पर दिनेश गोयल ने बड़े अंतर से चुनाव जीता।
शिक्षक संगठनों से आएंगे कई उम्मीदवार
शिक्षक संघ शर्मा गुट में बगावत के हालात बने हुए हैं। अभी शिक्षक सीट पर दो प्रत्याशियों का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। शर्मा गुट की मेरठ मंडल की बैठक में मेरठ जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा को शिक्षक सीट पर प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। जबकि शर्मा गुट के ही पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर के पुत्र सुशील पुंडीर भी खुद को प्रत्याशी मानकर शिक्षक सीट पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बगावत से शर्मा गुट के कई सदस्य असमंजस में है। ठकुराई गुट भी अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहा है।
शिक्षक संघ शर्मा गुट में बगावत के हालात बने हुए हैं। अभी शिक्षक सीट पर दो प्रत्याशियों का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। शर्मा गुट की मेरठ मंडल की बैठक में मेरठ जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा को शिक्षक सीट पर प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। जबकि शर्मा गुट के ही पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर के पुत्र सुशील पुंडीर भी खुद को प्रत्याशी मानकर शिक्षक सीट पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बगावत से शर्मा गुट के कई सदस्य असमंजस में है। ठकुराई गुट भी अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहा है।
सपा ने गुर्जर प्रत्याशी उतार कर मचाई हलचल
सम्राट मिहिरभोज को लेकर वेस्ट यूपी में इस समय गुर्जर राजनीति गर्माई हुई है। मौके का फायदा उठाते हुए सपा ने स्नातक सीट से गुर्जर समाज से गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रमेंद्र भाटी की गिनती गुर्जर समाज के तेजतर्रार और सुलझे हुए नेताओं में होती है। इसी तरह शिक्षक सीट पर सपा ने डॉ. नितिन तोमर को चुनाव प्रचार में लगाया हुआ है।
सम्राट मिहिरभोज को लेकर वेस्ट यूपी में इस समय गुर्जर राजनीति गर्माई हुई है। मौके का फायदा उठाते हुए सपा ने स्नातक सीट से गुर्जर समाज से गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रमेंद्र भाटी की गिनती गुर्जर समाज के तेजतर्रार और सुलझे हुए नेताओं में होती है। इसी तरह शिक्षक सीट पर सपा ने डॉ. नितिन तोमर को चुनाव प्रचार में लगाया हुआ है।
कांग्रेस ने भी कई वर्ष से तैयारी में जुटे प्रदेश सचिव विशाल वशिष्ठ के भाई मेरठ निवासी विशाल वशिष्ठ त्यागी को स्नातक सीट पर प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा चुनाव से ऐन पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। भाजपा के दोनों वर्तमान एमएलसी ही वोट बनवाने में जुटे हैं।
ये भी देखें...
Meerut: मंत्री का नाम लेकर व्यापारी से रगड़वाई नाक, आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश बोले-अहंकार में चूर हैं भाजपाई
ये भी देखें...
Meerut: मंत्री का नाम लेकर व्यापारी से रगड़वाई नाक, आरोपी गिरफ्तार, अखिलेश बोले-अहंकार में चूर हैं भाजपाई
गांव-गांव जाकर बनवा रहे वोट
घोषित व संभावित प्रत्याशियों ने शिक्षक व स्नातक सीटों पर वोट बनवाने का काम तेज कर दिया है। शिक्षक संगठन का कैडर तो वोट बनवाने के लिए स्कूल-कॉलेज जा ही रहा है तो राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी गांव-गांव में अपनी टीमें भेजकर स्नातकों के वोट बनवा रहे हैं। शिक्षकों के वोट बनवाने के लिए वित्तविहीन शिक्षण संस्थानों के संचालकों की सहायता भी ली जा रही है।
घोषित व संभावित प्रत्याशियों ने शिक्षक व स्नातक सीटों पर वोट बनवाने का काम तेज कर दिया है। शिक्षक संगठन का कैडर तो वोट बनवाने के लिए स्कूल-कॉलेज जा ही रहा है तो राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी गांव-गांव में अपनी टीमें भेजकर स्नातकों के वोट बनवा रहे हैं। शिक्षकों के वोट बनवाने के लिए वित्तविहीन शिक्षण संस्थानों के संचालकों की सहायता भी ली जा रही है।
भाजपा की हर रोज चल रही बैठकें
भाजपा ने शिक्षक व स्नातक सीटों को जीतने के लिए बड़ी व्यूह रचना की है। महानगर व जिलों में संयोजक व सह संयोजक बनाने के साथ ही विधानसभा स्तर पर संयोजक तय कर दिए हैं। ये संयोजक प्रतिदिन बैठकें करके कार्यकर्ताओं से प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। कांग्रेस भी इसी तर्ज पर अपने संगठन को तैयार करने में लगी है। सपा के उम्मीदवार भी वोट बनवाने में जुटे हैं। बसपा ने एमएलसी चुनाव लड़ने पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।
भाजपा ने शिक्षक व स्नातक सीटों को जीतने के लिए बड़ी व्यूह रचना की है। महानगर व जिलों में संयोजक व सह संयोजक बनाने के साथ ही विधानसभा स्तर पर संयोजक तय कर दिए हैं। ये संयोजक प्रतिदिन बैठकें करके कार्यकर्ताओं से प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। कांग्रेस भी इसी तर्ज पर अपने संगठन को तैयार करने में लगी है। सपा के उम्मीदवार भी वोट बनवाने में जुटे हैं। बसपा ने एमएलसी चुनाव लड़ने पर अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।