{"_id":"68f89bb48a6027751707657e","slug":"up-another-youth-died-in-the-drug-de-addiction-center-of-meerut-family-members-said-beaten-to-death-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ के नशा मुक्ति केंद्र में एक और युवक की मौत, परिजन बोले- पीट-पीटकर मार डाला, संचालक को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ के नशा मुक्ति केंद्र में एक और युवक की मौत, परिजन बोले- पीट-पीटकर मार डाला, संचालक को पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 22 Oct 2025 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: वेदव्यासपुरी स्थित जय अंबे फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मोहाली निवासी प्रियांशु की मंगलवार रात मौत हो गई। इससे पहले रविवार को गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केंद्र में भी 42 वर्षीय फैमीद की मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

प्रियांशु की फाइल फोटो और नशा मुक्ति केंद्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वेदव्यासपुरी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती प्रियांशु उर्फ़ किन्नू (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। केंद्र संचालकों ने आत्महत्या की बात कही है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केंद्र संचालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

नशा मुक्ति केंद्र।
- फोटो : अमर उजाला
टीपी नगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी सेक्टर एक में जय अंबे फाउंडेशन नाम से नशा मुक्ति केंद्र है। मंगलवार शाम पंजाब के मोहाली निवासी प्रियांशु उर्फ़ किन्नू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। केंद्र के कर्मचारियों का दावा है कि प्रियांशु ने स्टोर रूम में लगे जंगले से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर प्रियांशु की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मैक के नशे का आदी था प्रियांशु
प्रियांशु को स्मैक पीने की लत थी और वह पहले भी कई बार पंजाब के नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती रह चुका था। 30 सितंबर को उसे जय अंबे फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम को केंद्र के कर्मचारी उसे बच्चा पार्क स्थित एक नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी देखें...
नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें
प्रियांशु को स्मैक पीने की लत थी और वह पहले भी कई बार पंजाब के नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती रह चुका था। 30 सितंबर को उसे जय अंबे फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। मंगलवार शाम को केंद्र के कर्मचारी उसे बच्चा पार्क स्थित एक नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी देखें...
नशा मुक्ति केंद्र में हत्या: हाथ-पैर और मुंह बांधा, कमरे में सोते रहे 12 लोग, देखें वीडियो और तस्वीरें
केंद्र संचालक हिरासत में
परिजनों ने टीपीनगर थाने में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक मनीष आर्य पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कहा कि केंद्र के स्टाफ द्वारा प्रियांशु की बेरहमी से पिटाई की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मनीष आर्य को हिरासत में ले लिया।
परिजनों ने टीपीनगर थाने में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक मनीष आर्य पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कहा कि केंद्र के स्टाफ द्वारा प्रियांशु की बेरहमी से पिटाई की गई, जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मनीष आर्य को हिरासत में ले लिया।
पोस्टमार्टम से साफ होगी तस्वीर
पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल का मुआयना भी किया गया है। केंद्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी जाएगी। प्रियांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस घटना ने एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्रों के संचालन और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल का मुआयना भी किया गया है। केंद्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी जाएगी। प्रियांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारण का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस घटना ने एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्रों के संचालन और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।