सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut Weather Today: Pollution attacks as soon as the day breaks, air becomes poisonous with 327 AQI

Meerut Weather Today: दिन निकलते ही प्रदूषण का वार, 327 एक्यूआई से जहरीली हुई हवा, सांस लेना दूभर

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 22 Oct 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार

दिवाली पर सोमवार को और फिर मंगलवार रात भी आतिशबाजी होने के कारण शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ गया। बुधवार सुबह दस बजे तक धुंध छाई रही, इस कारण सूरज के दर्शन भी देर से हुए। सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति खतरनाक है। 

Meerut Weather Today: Pollution attacks as soon as the day breaks, air becomes poisonous with 327 AQI
मंगलवार रात भी आतिशबाजी हुई। इसका असर बुधवार सुबह तक देखा गया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली के बाद भी शहर की हवा सुधरी नहीं है। आतिशबाजी से फैला प्रदूषण कम नहीं हुआ है। लगातार दो दिन तक आतिशबाजी होने  बुधवार सुबह 10 बजे एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। यह स्थिति खास तौर से सांस के रोगियों के लिए खतरनाक है। 
Trending Videos

 

इस बार भी दीपावली पर खूब पटाखे छोड़े गए। पटाखों के धुएं और ध्वनि प्रदूषण ने शहर को प्रदूषित कर दिया। मंगलवार को भी शहर में लोगों ने आतिशबाजी की। इस कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सुबह के समय शहर की हवा खराब रही। धुंध के चलते सूर्य देवता के भी दर्शन करीब 10 बजे हुए। जय भीम नगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 327 रिकॉर्ड किया गया। अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा। शहर के हवा खराब होगी। 
 

वहीं मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि अभी दिन में मौसम थोड़ा गर्म दिखाई दे रहा है। तीन-चार दिन तक मौसम में ऐसे ही उतार चढ़ाव बना रहेगा। उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम में नमी बढ़ेगी।

ये भी देखें...
Meerut: शहर में इस जगह पर हुई सबसे ज्यादा आतिशबाजी, पांच साल का तोड़ा रिकॉर्ड, ऑनलाइन हुई पटाखों की डिलीवरी    
 

खतरनाक है पीएम 2.5 की बढ़ी मात्रा 
दीपावली पर हुई आतिशबाजी के चलते इस समय प्रदूषण का लेवल खराब दौर में पहुंच गया है। मेरठ में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा 400 से ऊपर पहुंच गई है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। इसका असर सीधे-सीधे मनुष्य के स्वास्थ्य पर दिखाई देता है। धूल के कण सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं, जिससे समस्या हो जाती जै। ऐसे में मुंह पर मास्क लगाकर रखें।
 

सुबह 10 बजे शहर में यह रहा प्रदूषण का हाल
स्थान और एक्यूआई
जय भीम नगर 327
बेगमपुल 310 
दिल्ली रोड 295
थापरनगर 300 
केसरगंज 305 
कैंट एरिया 280
पल्लवपुरम 309
गंगानगर 267

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed