Crime: साइबर सेल का कमिश्नर बताकर भट्ठा मालिक से 2.25 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ में ईंट भट्ठा संचालक से साइबर अपराधी ने 2.25 लाख रुपये ठग लिए। खुद को साइबर सेल कमिश्नर बताकर पीड़ित को धमकी भी दी।


विस्तार
सरधना के मोहल्ला प्रभात नगर निवासी वैभव बंसल का ईंट भट्ठा है। उनके पास अप्रैल माह में अनजान नंबर से कॉल आई और कॉलर ने ईंट खरीदने की बात की। इसके बाद भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन कर ओके करने के लिए कहा। इससे उनके खाते से 10 रुपये कट गए।
यह भी पढ़ें: पश्चिम एशिया में तनाव: धमाकों के बीच जागकर काटनी पड़ रही रातें, ईरान में फंसे मेरठ के सचिन की दर्दभरी आपबीती
आरोपी ने उनके खाते पर 20 रुपये भेज दिए। इसके बाद कहा कि भुगतान के तौर पर 19,990 रुपये भेज रहा हूं, क्यूआर कोड स्कैन कर ओके करो। वैभव को रकम प्राप्त नहीं हुई। इस पर आरोपी ने कहा कि पेमेंट फंस गई है, दोबारा भेजने की कोशिश करता हूं।
आरोपी ने उनके मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने उसे स्कैन कर ओके किया तो उनके खाते से 19,990 रुपये कट गए। इसके बाद 10 बार उनके खाते से अलग-अलग धनराशि कटी।
कुल 2.25 लाख रुपये आरोपी ने उनके खाते से निकाल लिए। इस पर पीड़ित ने फोन कर आरोपी से रकम वापस करने को कहा तो उसने धमकी दी कि मैं साइबर सेल कमिश्नर बोल रहा हूं, मामला निपटा दूंगा। इसके बाद आरोपी का फोन नहीं मिला।
पीड़ित ने पुलिस से ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जानकारी की जा रही है।