सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Crime: 2.25 lakhs defrauded kiln owner by pretending to be commissioner of cyber cell, report filed

Crime: साइबर सेल का कमिश्नर बताकर भट्ठा मालिक से 2.25 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 24 Jun 2025 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में ईंट भट्ठा संचालक से साइबर अपराधी ने 2.25 लाख रुपये ठग लिए। खुद को साइबर सेल कमिश्नर बताकर पीड़ित को धमकी भी दी।

Crime: 2.25 lakhs defrauded kiln owner by pretending to be commissioner of cyber cell, report filed
Crime demo - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

ईंट भट्ठा संचालक से साइबर अपराधी ने 2.25 लाख रुपये ठग लिए। खुद को साइबर सेल कमिश्नर बताकर पीड़ित को धमकी भी दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
विज्ञापन
Trending Videos


सरधना के मोहल्ला प्रभात नगर निवासी वैभव बंसल का ईंट भट्ठा है। उनके पास अप्रैल माह में अनजान नंबर से कॉल आई और कॉलर ने ईंट खरीदने की बात की। इसके बाद भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन कर ओके करने के लिए कहा। इससे उनके खाते से 10 रुपये कट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: पश्चिम एशिया में तनाव: धमाकों के बीच जागकर काटनी पड़ रही रातें, ईरान में फंसे मेरठ के सचिन की दर्दभरी आपबीती

आरोपी ने उनके खाते पर 20 रुपये भेज दिए। इसके बाद कहा कि भुगतान के तौर पर 19,990 रुपये भेज रहा हूं, क्यूआर कोड स्कैन कर ओके करो। वैभव को रकम प्राप्त नहीं हुई। इस पर आरोपी ने कहा कि पेमेंट फंस गई है, दोबारा भेजने की कोशिश करता हूं।

आरोपी ने उनके मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजा। पीड़ित ने उसे स्कैन कर ओके किया तो उनके खाते से 19,990 रुपये कट गए। इसके बाद 10 बार उनके खाते से अलग-अलग धनराशि कटी।

कुल 2.25 लाख रुपये आरोपी ने उनके खाते से निकाल लिए। इस पर पीड़ित ने फोन कर आरोपी से रकम वापस करने को कहा तो उसने धमकी दी कि मैं साइबर सेल कमिश्नर बोल रहा हूं, मामला निपटा दूंगा। इसके बाद आरोपी का फोन नहीं मिला। 

पीड़ित ने पुलिस से ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जानकारी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed