{"_id":"690d79aef66d2c74070f54de","slug":"engineer-death-case-family-demands-investigation-of-rajat-bank-account-and-mobile-his-body-found-in-hotel-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: होटल के एंट्री रजिस्टर में कमरा संख्या 205... लाश रूम नंबर 203 में मिली; इंजीनियर मौत मामले में नया मोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: होटल के एंट्री रजिस्टर में कमरा संख्या 205... लाश रूम नंबर 203 में मिली; इंजीनियर मौत मामले में नया मोड़
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 07 Nov 2025 10:58 AM IST
सार
इंजीनियर रजत की मौत मामले में परिजनों ने बैंक खाते और मोबाइल की जांच की मांग की है। परिजनों के अनुसार, युवक किसी गैंग के ब्लैकमेल करने से तनाव में था। इंजीनियर रजत का शव गाजियाबाद के होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था।
विज्ञापन
Engineer death case
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक होटल के कमरे में रक्षापुरम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप का फंदे से लटका शव मिलने के मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर जांच कराने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस को रजत के बैंक खाते और मोबाइल की जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने होटल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। रजत के फूफा जितेंद्र नागर ने बताया कि रजत पीजी छोड़कर तीन दिन से गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में होटल के कमरे में रह रहा था।
उसे लगातार किसी गैंग की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके चलते वह तनाव में था। मंगलवार दोपहर उसकी मां गीता से बात हुई थी। देर शाम को फिर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुई। परिजनों ने सोचा कि काम के चलते वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। सुबह भी संपर्क नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ी।
Trending Videos
परिजनों का कहना है कि पुलिस को रजत के बैंक खाते और मोबाइल की जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने होटल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। रजत के फूफा जितेंद्र नागर ने बताया कि रजत पीजी छोड़कर तीन दिन से गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में होटल के कमरे में रह रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे लगातार किसी गैंग की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके चलते वह तनाव में था। मंगलवार दोपहर उसकी मां गीता से बात हुई थी। देर शाम को फिर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुई। परिजनों ने सोचा कि काम के चलते वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। सुबह भी संपर्क नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ी।
दूसरे कमरे में मिला रजत का शव
परिजनों का दावा है कि होटल के एंट्री रजिस्टर में रजत को 205 कमरा नंबर मिला था। वहीं, पुलिस को रजत का शव रूम नंबर 203 में मिला है। रजत दूसरे कमरे में कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा रजत के लैपटॉप, बैंक खाते और मोबाइल की जांच पुलिस को करनी चाहिए।
परिजनों का दावा है कि होटल के एंट्री रजिस्टर में रजत को 205 कमरा नंबर मिला था। वहीं, पुलिस को रजत का शव रूम नंबर 203 में मिला है। रजत दूसरे कमरे में कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा रजत के लैपटॉप, बैंक खाते और मोबाइल की जांच पुलिस को करनी चाहिए।
रजत ने किसको और कब-कब पैसे ट्रांसफर किए हैं, यह जांच का विषय है। परिजनों का दावा है कि रजत खुदकुशी नहीं कर सकता है। रजत की बाइक भी होटल के बाहर से मिली है।
घर पर सांत्वना देने पहुंचते रहे लोग
रजत की मौत से परिजन, रिश्तेदार और मित्र सब स्तब्ध हैं। रजत ऐसा कदम उठा लेगा, कोई भी विश्वास करने को तैयार नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार को परिचित रक्षापुरम सेक्टर एक स्थित घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचते रहे।
रजत की मौत से परिजन, रिश्तेदार और मित्र सब स्तब्ध हैं। रजत ऐसा कदम उठा लेगा, कोई भी विश्वास करने को तैयार नहीं है। घटना की जानकारी मिलने पर बृहस्पतिवार को परिचित रक्षापुरम सेक्टर एक स्थित घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचते रहे।
यह था मामला
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम सेक्टर-एक में रहने वाले शिक्षक संजीव भाटी के 27 वर्षीय बड़े बेटे रजत उर्फ पुरु का शव बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक ओयो होटल के कमरे फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था।
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम सेक्टर-एक में रहने वाले शिक्षक संजीव भाटी के 27 वर्षीय बड़े बेटे रजत उर्फ पुरु का शव बुधवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक ओयो होटल के कमरे फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या माना था।
सूचना पर पहुंचे पिता संजीव भाटी सहित अन्य लोगों ने बताया कि रजत नोएडा स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह नोएडा में पीजी में रह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया था।
दरअसल, इंदिरापुरम के शक्तिखंड तीन स्थित वन मॉल होटल के कमरा नंबर 203 में पांच नवंबर की सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान मेरठ के रक्षापुरम सेक्टर एक निवासी रजत प्रताप सिंह (27) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दी।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे होटल प्रबंधन ने कमरा बंद होने की बात कहते हुए पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला तब अंदर रजत प्रताप सिंह का शव चादर के फंदे से लटका हुआ था। होटल कर्मियों ने दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की। इसके बाद परिजनों से संपर्क किया गया।
एसीपी ने बताया कि रजत नोएडा स्थित आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। दो नवंबर से वह होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। पांच नवंबर की सुबह डायल 112 पर कॉल के जरिए दरवाजा बंद होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। बताया कि शव को उतारकर चिकित्सकीय पुष्टि के बाद मोर्चरी भेजा। कमरे की तलाशी में शराब की बोतल व अन्य सामान बरामद हुआ है लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिवार वालों ने शुरुआती बातचीत में पुलिस को बताते हुए एक युवती पर रजत को परेशान करने का आरोप लगाया और हत्या की आशंका जताई है। चार नवंबर को रजत की परिवार से फोन पर बातचीत भी हुई थी। हालांकि किसी तरह की परेशानी या समस्या युवक ने नहीं बताई थी। अचानक इस तरह के हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि होटल में कोई रजत से मिलने आया या नहीं इसकी जांच भी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का रिकॉर्ड ले लिया गया है।